Ganesh Chaturthi 2024: इस बार गणेश चतुर्थी पर बन रहे हैं ये अद्भुत संयोग, जानिए क्या कहता है पंचांग
Ganesh Chaturthi 2024: हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का पर्व बहुत अहम है. इस साल 7 सितंबर को ये त्योहार मनाया जा रहा है. चलिए बताते हैं स्थापना का शुभ मुहूर्त.
पंचांग के मुताबिक 7 सितंबर को होगा बप्पा का आगमन
गणेश चतुर्थी का त्योहार भारत बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को बप्पा का आगमन होता है. 10 दिनों तक गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. साल 2024 में यह तिथि 7 सितंबर को होगी.
स्थापना का शुभ मुहूर्त
2024 में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 6 सितंबर की दोपहर 3 बजकर 1 मिनट से शुरू होगी. तिथि समाप्त 7 सितंबर की शाम 5 बजकर 37 मिनट पर होगा. हिंदू धर्म में उदया तिथि की मान्यता होती है. इसलिए गणेश चतुर्थी 7 सितंबर शनिवार को मनाई जाएगी. इसी दौरान आप बप्पा की स्थापना कर सकते हैं.
गणेश चतुर्थी पर अद्भुत संयोग
इस बार गणेश चतुर्थी के दिन कई बड़े शुभ योग बन रहे हैं. जिसके चलते यह त्योहार बेहद फलदायक होने वाला है. इस दिन रवि और सर्वार्थ सिद्धि योग बनेगा. वहीं पूरे दिन भर ब्रह्म योग रहेगा. रवि योग 6 सितंबर को सुबह 9 बजकर 27 मिनट से होकर 7 सितंबर को दोपहर लगभग 13 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. इसके साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग दोपहर 12 बजकर 34 मिनट से लेकर 8 सितंबर तक रहेगा.
गणेश चतुर्थी की पूजा विधि
गणेश चतुर्थी पर सुबह स्नान के बाद गणेश प्रतिमा की स्थापित करनी है. उत्तर की ओर मुख करके बप्पा को आसन पर बैठाएं. इसके बाद उन्हें विधिपूर्वक जल, फूल, दूर्वा, आरती, पूजा की सामग्री अर्पित करते हुए ॐ गं गणपतये नमो नम: मंत्र का जाप करें. गणेश जी के प्रिय लड्डू का भोग लगाएं.
न करें भूलकर भी ये गलती
गणेश चतुर्थी के दिन भूलकर भी कुछ ऐसा न करें, जिससे भगवान गणेश नारज हो जाएं. इस दिन चंद्रमा के दर्शन करने से बचे. बता दें कि गणेश चतुर्थी को कलंक चतुर्थी भी कहते हैं. इसी दिन भगवान गणेश ने चंद्रमा को श्राप दिया था.