Guruwar Ke Upay: पैसों की किल्लत से हैं परेशान, गुरुवार का ये महाउपाय आर्थिक तंगी से दिलाएगा छुटकारा
Guruwar Ke Upay: गुरुवार के दिन किए जाने वाले कुछ उपाय आपको हर क्षेत्र में लाभ दिला सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
बौद्धिक क्षमता में होगी बढ़ोतरी
अगर आप अपनी सोचने की क्षमता और बौद्धिक क्षमता बढ़ाना चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन स्नान आदि के बाद इस मंत्र का 21 बार जप करें. मंत्र है- ऊँ ऐं क्लीं बृहस्पतये नमः.
कारोबार में मिलेगी सफलता
अगर आप अपने बिजनेस की बढ़ाना चाहते हैं, तो उसके लिये भगवान विष्णु को चन्दन का तिलक जरूर लगाएं. साथ ही भगवान विष्णु के सामने चन्दन की खुशबू वाली धूपबत्ती से आरती करें.
शत्रु पे मिलेगी विजय
अगर आप अपने किसी शत्रु से परेशान हैं और उस पर विजय पाना चाहते हैं, तो गुरुवार को एक छोटा-सा पीले रंग का कपड़ा लें और साथ ही एक कटोरी में हल्दी का घोल लें. अब उस पीले रंग के कपड़े पर घुली हुई हल्दी से अपने शत्रु का नाम लिखें और उस कपड़े को श्री विष्णु के मन्दिर में रख दें. आपको विजय प्राप्त होगी.
संतान का दिमाग होगा तेज
अगर अपनी संतान के प्रति आपको हमेशा चिंतित रहते हैं, तो आज के दिन आपको एक नया पीले रंग का कपड़ा लेकर, उसे अपनी संतान के हाथों से स्पर्श कराकर विष्णु मन्दिर में रखना चाहिए. फिर ऊँ ऐं क्लीं बृहस्पतये नमः 11 बार जप करें.
पैसों की कमी होगी दूर
अगर आपके हालात खराब चल रहे हैं.पैसों के तंगी से आप जूझ रहे हैं. तो 11 गुरुवार व्रत करने का संकल्प लें. जल्द लाभ मिलेगा.