ये 5 लक्षण दिखे तो समझना हार्ट अटैक दे रहा है दस्तक
आज के दौर में हार्ट अटैक काफी आम हो गया है, यह 25-30 साल के युवाओं में भी देखने को मिलता है, साथ ही आज की व्यस्त जीवनशैली के कारण अनियमित खान-पान, जंक फूड का सेवन, धूम्रपान और शराब जैसी आदतें युवाओं में हार्ट अटैक के खतरे को बढ़ा रही हैं.
शरीर के ऊपरी हिस्से में दर्द
दिल का दौरा पड़ने से पहले मरीज को अचानक सीने में दर्द होने लगता है. साथ ही सांस लेने में दिक्कत और सीने के बायीं ओर बेचैनी होने लगती है
ठंडा पसीना आना
दिल का दौरा पड़ने से पहले लोगों को बहुत अधिक ठंड पसीना आने लगता है, इस दौरान हृदय तक सही मात्रा में रक्त नहीं पहुंच पाता है और हृदय को रक्त पहुंचाने वाली कोरोनरी आर्टरीज़ अवरुद्ध हो जाती है.
अचानक चक्कर आना
जब लोगों का दिल तेजी से धड़कने लगता है तो उन्हें चक्कर आने लगते हैं, इस दौरान उनके शरीर में रक्त का प्रवाह धीमा हो जाता है, जिससे उनमें हार्ट अटैक के चांस बढ़ जाता है.
हार्ट अटैक के लक्षण
हार्ट अटैक आने से पहले कुछ लोगों को उल्टी, पेट दर्द, कलाई, जबड़े या पीठ में दर्द थकान और सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. यदि दिल का दौरा पड़ने के कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत आपको चिकित्सीय सलाह लेनी चाहीए.
दिल का दौरा
खराब जीवनशैली जैसे आहार, व्यायाम की कमी, अत्यधिक शराब का सेवन भी दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकता है, साथ ही, दिल का दौरा पड़ने पर तुरंत चिकित्सीय सहायता से जान बचाई जा सकती है, इसलिए दिल के दौरे के लक्षण हर किसी को पता होने चाहिए ताकि तुरंत चिकित्सा सहायता ले सके.
Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.