PICS: जयपुर के होटल फेयरमाउंट में कुछ ऐसे दिन बिता रहे गहलोत कैंप के MLA

राजस्थान विधानसभा सत्र की तारीख तय होने पर अशोक गहलोत कैंप के विधायक गुरुवार सुबह रिलैक्स नजर आए. विधायकों ने होटल फेयरमाउंट में दिन की शुरुआत योगा के साथ की.

सुशांत पारीक Jul 30, 2020, 21:10 PM IST
1/5

वर्कआउट में व्यस्त विधायक

मंत्री बीडी कल्ला, प्रताप सिंह खाचरियावास, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, विधायक प्रशांत बैरवा, गोपाल मीणा, कृष्णा पूनिया समेत तमाम विधायकों ने योगाभ्यास किया. 

2/5

होटल फेयरमाउंट में गुरुवार की सुबह लाई राहत

राजभवन के अधिकारियों के मुताबिक, राज्यपाल ने विधानसभा सत्र बुलाने की मंजूरी दे दी है और 14 अगस्त से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. यह खबर कांग्रेस, विधायकों के लिए राहत भरी रही.

3/5

विधायकों ने होटल में दिन की शुरुआत योगा के साथ की.

तमाम विधायकों ने योगाभ्यास के साथ अपने दिन की शुरूआत की. योग के साथ सभी विधायकों ने जमकर कसरत भी की.

4/5

होटल में खुश नजर आए गहोलोत खेमे के विधायक

सरकार विधायकों को लेकर अभी किसी बार का जोखिम उठाने के मूड में नहीं है. इसलिए विधायकों को 14 अगस्त तक होटल फेयरमाउंट में ही रहना पड़ सकता है.

5/5

होटल फेयरमाउंट में विधायक अपीन सेहत का ध्यान पूरा रख रहे हैं

गहलोत खेमा विधानसभा सत्र बुलाने के राज्यपाल की मंजूरी को, अपनी बड़ी जीत मान रहा है. जिसकी खुशी विधायकों के चेहरों पर साफ देखा जा सकती है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link