PICS: जैसलमेर में CLP की बैठक में पायलट समेत बागियों को लेकर हुई यह चर्चा

जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में हुई बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, कांग्रेस के विधायकों ने जो एकजुटता दिखाई है, उससे बीजेपी को अपने विधायकों की बाड़ेबंदी के लिए मजबूर होना पड़ा है.

सुशांत पारीक Mon, 10 Aug 2020-8:09 pm,
1/5

विधायकों ने कहा आलाकमान को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा जिस तरीके से पार्टी से बगावत की गई है, उसके बाद पार्टी में उनकी कोई जगह नहीं है. ऐसे में आलाकमान उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. 

2/5

विधायकों ने शांति धारीवाल के प्रस्ताव का समर्थन किया

सभी ने करतल ध्वनि से शांति धारीवाल के प्रस्ताव का समर्थन किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कांग्रेस के विधायकों ने जो एकजुटता दिखाई है, उससे भाजपा को अपने विधायकों की बाड़े बंदी के लिए मजबूर होना पड़ा है. 

3/5

गहलोत बोले कांग्रेस की सरकार जनहित की सरकार है

मुख्यमंत्री ने कहा जनता की सेवा सभी विधायकों का पहला और आखरी लक्ष्य होना चाहिए. कांग्रेस की सरकार जनहित की सरकार है. प्रदेश के सभी वर्गों के विकास के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. ना केवल हम कोरोना की जंग में जीतेंगे बल्कि राजनीतिक जंग में भी विरोधियों को परास्त करेंगे. 

4/5

कांग्रेस ने विधायकों की एकजुटता की सराहना की.

बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और रणदीप सुरजेवाला ने भी विधायकों की एकजुटता की सराहना की. दोनों नेताओं ने कहा पार्टी आलाकमान को वर्तमान घटनाक्रम के बारे में पूरी तरह से अवगत कराया जा रहा है. 

 

5/5

कांग्रेस विधायक जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में ठहरे हुए हैं

वहीं, अविनाश पांडे ने यह भी कहा कि बागी विधायकों को मनाने या वापसी की कोई कोशिश नहीं की जा रही है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link