Pali News: सादड़ी राणकपुर सड़क मार्ग पर दो लैपर्ड का आतंक, मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले रहें सतर्क
Pali News: कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य सरहद से सटे सादड़ी राणकपुर सड़क मार्ग पर मॉर्निंग वॉक कर रहे हो तो आमजन सावधान रहें. आसपास के ऐरिया में दो लैपर्ड एक साथ घूम रहे हैं.
लैपर्ड के आतंक से डरे लोग
कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य सरहद से सटे सादड़ी राणकपुर सड़क मार्ग पर मॉर्निंग वॉक कर रहे हो तो आमजन सावधान रहें. राणकपुर फिल्टर प्लांट आसपास ऐरिया में दो लैपर्ड एक साथ घूम रहे है. इससे कोई अनहोनी नही घटे.
सीसीटीवी में कैद हुए लैपर्ड
सड़क पर लैपर्ड घूमते हुए रणकपुर सड़क मार्ग पर एक निजी होटल्स के सीसीटीवी कैमरा में कैद हुए हैं. लोगों में डर छाया हुआ है. वहीं लोग बाहर जाने से डर रहे हैं. आसपास रहवासी ग्रामीणों में ख़ौफ़ पसरा हुआ है.
अरण्य सहायक वन सरक्षक डॉ भंवर चौधरी
अरण्य सहायक वन सरक्षक डॉ भंवर चौधरी व क्षेत्रिय वन अधिकारी रामचन्द्रसिंह राठौड़ ने राहगीर ग्रामीणों व वाहनचालक से सर्तकता व सावधानी बरतने एव धीरे चलने का आग्रह किया है. राणकपुर सड़क मार्ग एक दो निजी होटल्स में पिछले दो दिन से लैपर्ड की दस्तक हो रही है.
राणकपुर सड़क मार्ग
सफारी इको गाइड गजेन्द्रसिंह व हसमुख शर्मा ने बताया कि राणकपुर सड़क मार्ग फिल्टर प्लांट से लेकर राणकपुर बांध ओवरफ्लो,नलवानिया बांध एव वॉच टॉवर तक एरिया में इन दिनों दो तीन लैपर्ड की दस्तक बनी हुई है. एक निजी होटल्स में सुबह 6 बजकर10 मिनट पर एक लैपर्ड गुजरता हुआ दिखाई दे रहा है, तो 6 बजकर 23 मिनट पर दो नर मादा एक साथ राणकपुर सड़क पर दौड़ लगा रहे हैं. एक फिल्टर प्लांट की ओर भाग गया तो दूसरा वापस नलवानिया वाच टॉवर की ओर जंगल मे लौट गया.
राणकपुर बांध पर्वतमाला
हालांकि कोई अनहोनी नही घटी फिर भी वन अधिकारियों को जैसे जानकारी मिली सभी होटल्स संचालक व आमजन राहगीर जो मॉर्निंग वॉक करते है उन्हें सावधान रहने की सलाह दी है. राणकपुर बांध पर्वतमालाओं से फिल्टर प्लांट-नलवानिया बांध तक अरण्य वनक्षेत्र में लैपर्ड की चहलकदमी पिछले कई माह से जारी बनी हुई है कि बार आसपास रहवासी ग्रामीणों ने भी सीसीटीवी फुटेज आवाम सतर्कता के लिए उपलब्ध करवाए. रेंजर रामचन्द्रसिंह राठौड़ ने स्टाफ को पाबंद कर रैकी करने के निर्देश दिए ताकि वन्यजीव को जंगल की ओर मूव किया जा सके.