PICS: जलजमाव की समस्या कराह रहा राजस्थान का सरदारशहर, देखें तस्वीरें...

साल बदले, महीने बदले, दिन बदले, नहीं बदली तो यहां की जरा सी बारिश होते ही जलभराव की समस्या.

अमिता किशोर Thu, 17 Sep 2020-10:26 pm,
1/8

नेताओं की जन्म भूमि का हाल बेहाल

जरा सी बारिश होते ही यहां का मुख्य बाजार मानों नदी बन जाता है. बारिश ना भी हो तो भी शहर के कई हिस्सों में पानी जमा रहता है. जिसके चलते व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है.

2/8

यहां कई महीनों तक पानी भरा रहता है

बारिश के मौसम में सब्जी मंडी सहित निचले इलाकों में कई महीनों तक पानी भरा रहता है जिसके चलते सब्जी व्यापारियों का व्यापार चौपट हो जाता है. 

3/8

बारिश के दिनों में यहां की स्थिति बद से बदतर हो जाती है

चुनाव के समय पानी निकासी के मुद्दे पर सरदारशहर में राजनीति होती हैं. दशकों से राजनेता वादे करते हैं और चुनाव जीतकर भूल जाते हैं. 

4/8

जलभराव के मुद्दे पर होती रही है राजनीति

सरदारशहर में जलभराव की समस्या नई नहीं है, बल्कि दशकों पुरानी है. लेकिन इस मुद्दे पर दोनों ही बड़ी पार्टी द्वारा राजनीति होती रही है. 

5/8

जलभराव की मुख्य वजह

सरदारशहर की बनावट प्यालेनुमा है और शहर का सबसे निचला इलाका मुख्य बाजार है जिसके चलते शहर का पूरा का पूरा पानी घंटाघर के पास जमा होता है. 

6/8

शहर के नाले छोटे पड़ गए हैं

जिस समय शहर की बसावट की गई थी, उस समय छोटे नाले बनाए गए थे. समय के साथ-साथ शहर की आबादी बढ़ती गई और यह नाले छोटे पड़ गए. इस वजह से भी पानी निकासी नहीं हो पाती है.

7/8

समय पर नालों की सफाई नहीं होना भी कारण

यहां पर बनी हुई गिनाणीयों की मोटरों का समय पर सही से रखरखाव व साफ-सफाई समय पर नहीं होने के चलते भी बारिश के दिनों में पानी की निकासी सही प्रकार से नहीं हो पाती है, जिसके चलते भी गंदा पानी जमा हो जाता है.

8/8

महामारी फैलने का खतरा भी हर समय बना रहता है

शहर का मुख्य बाजार पानी से लबालब हो जाता है. यहां तक की पानी दुकानों में घुस जाता है और व्यापारियों का करोड़ों रुपए का नुकसान कर देता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link