राजस्थान का सिंघम दिलाएगा गोगामेड़ी को न्याय, आनंदपाल का कर चुका है एनाउंटर, 7 साल जेल में भी काटे
Ips Dinesh MN: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को न्याय दिलाने का जिम्मा राजस्थान के एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को दिया गया है. राजस्थान के दबंग आईपीएस दिनेश एमएन पिछले दिनों छुट्टी पर गए हुए थे। जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या होने पर डीजीपी ने उन्हें वापस बुलाया.
राजस्थान के एडीजी
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को न्याय दिलाने का जिम्मा राजस्थान के एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को दिया गया है.
छुट्टियां रद्द कर काम पर लौटे दिनेश एमएन
राजस्थान के दबंग आईपीएस दिनेश एमएन पिछले दिनों छुट्टी पर गए हुए थे. जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या होने पर डीजीपी ने उन्हें वापस बुलाया.
पहली पोस्टिंग से ही एक्शन में रहे
कर्नाटक के रहने वाले दिनेश एमएन 1995 बैच के आईपीएस हैं. वे राजस्थान कैडर के ऐसे अफसर हैं उनकी ईमानदारी पर कोई शक नहीं करता.
बीहड़ में किया डकैतों का इलाज
वर्ष 2000 से 2002 तक करौली के एसपी रहे तो बीहड़ के जंगलों में डकैतों के खिलाफ अभियान छेड़ा और कई गैंग्स को गिरफ्तार किया. दो साल के कार्यकाल में उन्होंने बीहड़ को डकैतों से खाली करवा दिया.
जेल से छूटने के बाद दिखे ज्यादा जोश में
सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में वर्ष 2014 में वे जमानत पर छूटे और वर्ष 2017 में सर्विस के लिए बहाल हुए है.