Rajasthani Bridal Look: दिखना चाहती हैं परफेक्ट राजस्थानी ब्राइड, इन टिप्स को करें फोलो, आपके चेहरे नहीं हटेगी दूल्हे की नजर
Rajasthani Bridal Look: अगर इस वेडिंग सीजन आप भी दुल्हन बनने को तैयार हैं और अपने लुक को राजस्थानी टच देना चाहती हैं. तो आपको भी इन स्टाइलिंग टिप्स को जरूर अपनाना चाहिए.
खूबसूरत राजस्थानी लहंगा
राजस्थानी दुल्हन का लुक चाहिए तो आपको लहंगे के चुनाव में बहुत सावधानी से करना होगा. बता दें कि राजस्थानी लहंगों में कई तरह की वैरायटी होकी है. कुछ पैनल्ड होते हैं, कुछ अधिक घेरदार होते हैं. तो कुछ कम घेर के भी होते हैं. तो आप अपनी सुविधा और बजट के हिसाब से लहंगा चुनें.
राजस्थानी चोली और चुनरी
लहंगे के साथ आप राजस्थानी स्टाइल की चोली कुर्ती पेटर्न या ब्लाउज चोली पैटर्न में बनवा सकते हैं. वहीं गोटे वाली चुनरी, कमर पर कसी हुई, जो आपके लुक में चार चांद लगा देगी.
राजस्थानी रॉयल ज्वैलरी
राजस्थानी ज्वैलरी में आप रानी हार, चोकर, कमरबंध, बोरला और हैवी माथ पट्टी कैरी कर सकते हैं. वहीं जड़ाऊ नथ और बाजुबंद आपके लुक को राजस्थानी टच देगा.
राजस्थानी मेंहदी
राजस्थान की मेहंदी डिजाइन हर किसी को खूब पसंद आती हैं. यहां मोर और मंडला मेहंदी को पसंद किया जाता है. राजस्थानी दुल्हनें अपने हाथों में बाजुओं तक घनी महंदी लगवाती हैं.
राजस्थानी हेयर स्टाइल
वैसे तो राजस्थानी दुल्हन भी अब जूड़ा ही बनाती हैं. मगर आप चाहें तो ट्रेडिशनल टॉप नॉट बन के साथ खजूर वाली चोटी हेयर स्टाइल में करा सकती हैं. इसके साथ ही चोटी को सजाने के लिए राजस्थानी हेयर एक्सेसरीज का यूज कर सकती हैं.