Rajasthani Skin Care: ठंड में राजस्थान की रेत की तरह ड्राई हो रही है स्किन, अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, चांद सी चमकेगी त्वचा
Rajasthani Skin Care: राजस्थान का मौसम काफी शुष्क यानी ड्राई रहता है. वहीं ठंड की भी शुरूआत हो चुकी है, तो ऐसे में ड्राई स्किन वालों को अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना होता है.
कोकोनट या नारियल का तेल
सर्दियों में ड्राई स्किन वालों के लिए नारियल का तेल सबसे अच्छा मॉइश्चराइजर का काम करता है. यह त्वचा को नमी में लॉक करता है. आप दिन में 2 बार इससे मसाज करें या फिर रात में मसाज कर चेहरे को रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. सुबह उठकर गुनगुने पानी से मुंह साफ कर लें.
मलाई या क्रीम
दूध के ऊपर जमने वाली मलाई भी ड्राई स्किन वालों के लिए बेहतरीन मॉइश्चराइजर साबित होती है. वहीं चेहरे पर मलाई लगाने से टैनिंग और दाग-धब्बे मिट जाते हैं और चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है.
शहद
शहद एंटीऑक्सीडेंट्स और मॉइश्चराइजिंग से भरपूर होता है. यह त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है. सर्दियों में त्वचा का रूखापन दूर करने के लिए आप थोड़ा-सा शहद लेकर अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें. करीब 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें. ऐसा करने से फेस पर कील-मुंहासे भी नहीं निकलते हैं.
एलोवेरा जेल
ठंड में रूखी त्वचा पर आप एलोवेरा जेल लगाना भी बेहद फायदेमंद होता है. यह त्वचा को अंदर से पोषण और नमी देता है. अगर आप ताजे एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाएंगे, तो जल्द लाभ मिलता है.
ग्लिसरीन
त्वचा के रूखेपन से छुटकारा पाने के लिए आप ग्लिसरीन भी बेस्ट ऑप्शन है. यह त्वचा को साफ करने के साथ-साथ मॉइश्चराइज करता है. आप ग्लिसरीन और गुलाब जल को बराबर मात्रा में लेकर मिलालें. अब इस मिश्रण से चेहरे की मसाज करें. करीब 10-15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें.