Shaniwar Ke Upay: बिन बताए शनिवार को चुपके से कर लें `बूंदी के लड्डू` का ये महाउपाय, कर्ज से चुटकियों में मिलेगी मुक्ति
Shaniwar Ke Upay: शनिवार का दिन न्याय के देवता शनि भगवान का दिन होता है. शनिवार के दिन इस उपाय को करने से आपके दुखों का अंत हो जाएगा.
शनि यंत्र की पूजा करें
शनि देव के बुरे प्रभाव और साढ़े साती के प्रभाव को शांत के करने के लिए बस एक आसान सा उपाय करें. शनि यंत्र की पूजा करें.
शनि मंत्र का करें जप
शनिवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में पीपल पेड़ पर जल अवश्य चढ़ाएं. इतना ही नहीं ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से शनि देव जल्द प्रसन्न होते हैं.
कर्ज से मक्ति का उपाय
कर्ज का बोझ अधिक बढ़ जाने से अच्छे खासे इंसान का जीवन बोझ बन जाता है. इससे जल्द मुक्ति पाने के लिए काली गाय को बूंदी के लड्डू खिलाएं और उसके माथे पर कुमकुम का तिलक लगाएं.
नौकरी के बनेंगे योग
नौकरी नहीं लग रही हैं या फिर नौकरी में ग्रोथ नहीं हो रही है, इसके लिए आपको बस हर शनिवार पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल के 9 दिए जलाने हैं. जल्द ही असर दिखेगा.
इन चीजों का करें दान
शनिवार के दिन शनि देव प्रसन्न करना चाहते हैं तो तिल, काली उड़द, तेल, गुड़ , काले वस्त्र या लोहे का दान करें.