Surya Gochar 2024: सूर्य धनु राशि में करने जा रहे हैं प्रवेश, खरमास में वृषभ इन 5 राशियां को रहना होगा सावधान, हो सकता है बड़ा नुकसान
Surya Gochar 2024: सूर्य 15 दिसंबर को धनु राशि में गोचर करने जा रहा है. इसके साथ ही 15 दिसबंर से खरमास का शुरू हो जाएगा. खरमास के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाएगा.
वृषभ राशि
![वृषभ राशि](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/12/06/3480946-1-1.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
सूर्य देव 15 दिसंबर की रात 9 बजकर 56 मिनट पर गुरु की राशि धनु में प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही 30 दिन का खरमास का शुरू हो जाएगा. इस दौरान वृषभ राशि के लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा. वाहन चलाने में सावधानी बरतें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. दवा खाने की नौबत आ सकती है.
कन्या राशि
![कन्या राशि](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/12/06/3480945-2-1.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
सूर्य का धनु राशि में प्रवेश करना कन्या राशि वालों के लिए थोड़ा फलदायी और थोड़ा नुकसान भरा रहेगा. इस दौरान कार्यक्षेत्र और पारिवारिक मामलों में को लेकर चिंता रहेगी. लेकिन आप स्थिति को समझदारी से संभालने में कामयाब होंगे.
वृश्चिक राशि
![वृश्चिक राशि](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/12/06/3480944-3-1.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
सूर्य गोचर का वृश्चिक राशि वालों पर मिश्रित असर रहेगा. इस दौरान आपके कई काम पूरे होंगे, तो कुछ काम में परेशानी भी आ सकती है. वहीं आपको आंखों से जुड़ी समस्याओं से सावधान रहना होगा.
मकर राशि
सूर्य का धनु राशि में गोचर मकर राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है. इस दौरान अधिक भागदौड़ के कारण आपको आर्थिक तंगी से परेशानी हो सकती है. आपको लोग नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए मिले-जुले परिणाम सामने आएंगे. मीन राशि वालों के सरकारी विभागों में रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं, लेकिन आपका पैसा पानी की तरह खर्च हो सकता है. स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहने की जरूरत है.