Utkarsh Coaching Raid: उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर आज भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी, सोना-चांदी से लेकर जमीन जायदाद का खुलासा

जोधपुर स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में आयकर विभाग की छापेमारी हुई. इस दौरान क्लासेज चल रही थीं, जिस पर आयकर की टीम ने स्टूडेंट्स को क्लासरूम से बाहर निकाला और उनके फोन भी जब्त कर लिए. सेंटर के बाहर भारी पुलिस दल तैनात किया गया था, जिससे वहां हड़कंप मच गया.

1/5

Utkarsh Coaching Centre

उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर आयकर विभाग की रेड में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है. 

2/5

आईटी विभाग की कार्रवाई

आयकर विभाग की टीमों ने जयपुर, जोधपुर, प्रायगपुरा, इंदौर, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में फैले उत्कर्ष कोचिंग संस्थान के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की. 

 

3/5

इस दौरान सोने के आभूषणों और अच्छा खासा कैश मिलने की सूचना मिली है, साथ ही जमीन जायदाद के दस्तावेजों और विभिन्न संपत्तियों के खुलासे होने की भी सूचना है.

4/5

आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी रात भर जांच पड़ताल करते रहे, जबकि आरएसी के हथियारबंद जवान सुरक्षा के लिए तैनात रहे. 

5/5

यह कार्रवाई फीस में टैक्स चोरी को लेकर की गई है. आयकर विभाग को ऐसी शिकायतें मिली थीं कि उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में बड़े पैमाने पर अघोषित लेनदेन हो रहा है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link