PM Modi - Amit Shah : विधानसभा के चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजस्थान में  सियासी उबाल भी बढ़ने लगा ही. बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी अपनी बिसात बिछाकर चुनावी समर में उतर चुकी है. कर्नाटक चुनाव चल रहे हैं और 10 मई को मतदान के बाद बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व नजर राजस्थान पर होगी. मई के दूसरे पखवाड़े में प्रधानमंत्री मोदी सहित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य केंद्रीय नेता दौरे पर आ रहे हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में मिशन 2023  को लेकर सक्रिय हो चुकी है. राजस्थान बीजेपी की ओर से जन आक्रोश महाघेराव  चल रहे हैं, लेकिन चुनावी माहौल नहीं बन पा रहा है. कर्नाटक में चुनाव चल रहे हैं और बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक रखी है. 10 मई को कर्नाटक में मतदान हो जाएंगे इसके बाद बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने अपनी नजरें राजस्थान के विधानसभा चुनाव पर गड़ाएगा.   यही वजह है कि मई के दूसरे सप्ताह में राजस्थान में BJP के  दिग्गज नेताओं के दौरे होने वाले हैं. सबसे पहले 12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिरोही जिले के आबूरोड का दौरा होगा. इस दौरे के साथ ही प्रदेश में बीजेपी नेताओं का चुनावी आगाज हो जाएगा.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे सिरोही


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 12 मई के सिरोही दौरा तय हो गया है. मोदी आबू रोड पर सभा को भी संबोधित करेंगे प्रदेश बीजेपी ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि मोदी सिरोही की जनता से किया हुआ वादा पूरा करने आ रहे हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि पीएम नरेन्द्र मोदी सात महीने पहले 30 सितंबर को गुजरात चुनाव के लिए जाते समय आबू रोड आये थे.   कार्यक्रम में पहुंचने में देरी होने पर पीएम मोदी ने सभी से क्षमा मांगी थी और फिर से वापस आने का वादा किया था.


दरअसल रात 10 बजने के चलते उन्होंने कहा था कि" मेरी आत्मा कहती है कि कानून नियम का पालन करना चाहिए", उन्होंने लाउड स्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया और रैली को बिना माइक के संबोधित करते हुए जनता के प्यार को ब्याज समेत चुकता करने की बात कही  थी. इसके बाद भारत माता के जयकारे लगवाते हुए घुटने के बल बैठकर तीन बार मंच से ही जनता जर्नादन को नमन किया था. अब 12 मई को पीएम नरेन्द्र मोदी सिरोही से किए उसी वादे को पूरा करने और प्रदेश की जनता का अभिवादन करने आबू रोड आ रहे हैं .   इसके साथ प्रदेश के चुनावी आगाज हो जाएगा . मोदी की सभा की तैयारियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सिरोही दौरा कर चुके. उन्होंने पीएम मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक भी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भो जारी किए.  


जेपी नड्डा आयेंगे कोटा


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मई के तीसरे सप्ताह कोटा का दौरा बन रहा है. नड्डा कोटा संभाग में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे . हाड़ौती वैसे तो बीजेपी का गढ़ रहा है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा , लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी कोटा संभाग से आते हैं . अमित शाह से पहले जयपुर और भरतपुर में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर चुके हैं.


शाह और राजनाथ सिंह का सीकर दौरा


15 मई से बीजेपी की ओर से पूर्व उपराष्ट्रपति और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत की जन्म शताब्दी का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है .   पार्टी की ओर अब ऐसा पहली बार है कि शेखावत के पैतृक गांव खाचरियावास में कोई बड़ा आयोजन होने जा रहा है.  


बीजेपी चुनावी माहौल में भैंरोसिंह शेखवात के बहाने राजपूत वोट बैंक पर तो पकड़ मजबूत करना चाह रही है ,  साथ ही बड़े नेताओं के दौरे के साथ शेखावाटी में भी अपनी जमीन मजबूत करने की कोशिश है . सूत्रों की माने तो शेखावत जन्म शताब्दी के इस कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह या केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आने का कार्यक्रम बन रहा है.  


इसके अलावा विदेश में राज्य के तीनों केंद्रीय मंत्रियों गजेंद्र सिंह शेखावत अर्जुन मेघवाल और कैलाश चौधरी लगातार प्रदेश के विभिन्न लाखों का दौरा कर रहे हैं. वही वहीं केंद्रीय मंत्री मूंजपारा महेंद्र भाई,  केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल आदि भी राजस्थान आ चुके हैं. हालांकि इनके दौरे और कार्यक्रम संक्षिप्त रहे हैं. फिलहाल अमित शाह जेपी नड्डा राजनाथ सिंह जैसे दिग्गजों की राजस्थान आकर सफाई करने से चुनावी माहौल और बड़ा होगा.


यह भी पढ़ेंः 


क्या जनवरी की उस रात भारत सरकार का तख्तापलट करने वाली थी इंडियन आर्मी, जानिए क्या था पूरा मामला


कर्नाटक के लिए मॉडल स्टेट बना राजस्थान! बोले- सरकार बनी तो सभी योजनाएं होंगी लागू