अशोक गहलोत के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा शिवसेना में शामिल, महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने करवाई शिवसेना ज्वॉइन
अशोक गहलोत के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा शिवसेना में शामिल, महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने करवाई शिवसेना ज्वॉइन
Rajendra Gudha Shivsena: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढा़ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना का दामन थाम लिया है. राजेंद्र गुढ़ा को एकनाथ शिंदे ने दुपट्टा पहना कर पार्टी में स्वागत किया. यह कार्यक्रम राजेंद्र गुढ़ा के पुत्र शिवम गुढ़ा के जन्मदिन पर आयोजित समारोह में हुआ.
शिंदे ने अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने एक साल पहले यहीं पर कहा था कि गुढ़ा के कारण मैं मुख्यमंत्री हूं, फिर उन्हीं को बर्खास्त कर दिया
एकनाथ शिंदे ने कहा कि गहलोत ने जो किया उसका जवाब जनता देगी. गुढ़ा ने क्या गलती की, सच्चाई का साथ देना गुनाह है क्या? आपने राजस्थान में कानून व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की ही तो आवाज उठाई थी. शिंदे ने कहा कि गुढ़ा ने मंत्री पद छोड़ा, सच्चाई नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा, 'राजेंद्र गुढ़ा का शिवसेना में स्वागत है. राजस्थान की वीरता और महाराष्ट्र की वीरता का मिलन सुखद है. गुढ़ा जब भी महाराष्ट्र आते थे तो वहां रह रहे राजस्थानियों की चिंता करते थे. महाराष्ट्र में रहने वाले हर राजस्थानी का हम ध्यान रखेंगे.'
सीएम शिंदे ने आगे कहा कि राजस्थान में विकास की अपार संभावना है. नेता राजस्थान की बात छोड़कर खुद का विकास करने में लग जाते हैं. इस वजह से प्रदेश पिछड़ रहा है. इस राज्य को आगे बढ़ाना है. राज्य में माइनिंग, इंडस्ट्री में पोटेंशियल है. किसानों को आगे बढ़ाने के लिए ज्यादा योजनाएं हम ला सकते हैं. महिलाओं को सशक्त करना जरूरी है. उनकी सुरक्षा करना जरूरी है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम,इन जिलों में तेज बारिश
Trending Quiz: बताइए! ऐसी कौन सी चीज है, जो मर्द में दो और औरत में तीन होती हैं?