आज कैबिनेट में नए जिलों की हो सकती है घोषणा, सभी मंत्रियों को मौजूद रहने के निर्देश
Ashok Gehlot Cabinet Meeting : अशोक गहलोत कैबिनेट बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है. शाम 5:00 बजे पहले कैबिनेट की बैठक होगी और फिर उसके बाद में शाम को 5:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई है.
Ashok Gehlot Cabinet Meeting : राजस्थान की अशोक गहलोत कैबिनेट की आज बैठक हो रही है, जिसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. सभी मंत्रियों को व्यक्तिगत रूप से इस बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं. राजस्थान में कैबिनेट बैठक में नए जिलों की घोषणा हो सकती है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को चोटिल हो गए जिसके बाद उन्हें s.m.s. अस्पताल ले जाना पड़ा, हालाकिं उन्हें बाद में अस्पताल से छुट्टी मिल गई. लेकिन इसके बावजूद आज होने वाली कैबिनेट बैठक को स्थगित नहीं किया गया. वहीं इस कैबिनेट बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है. शाम 5:00 बजे पहले कैबिनेट की बैठक होगी और फिर उसके बाद में शाम को 5:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई है. सीएम आवास पर होने वाली इस बैठक में नए जिलो के नोटिफिकेशन पर अंतिम मुहर लग सकती है. साथ ही जयपुर ग्रामीण को नया जिला बनाने का भी फैसला हो सकता है. इस बैठक को लेकर सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं हैं.
बता दें कि नव घोषित 19 में से 15 जिलों में OSD लगाए गए हैं, जो कि सभी नव घोषित जिलों की सीमाएं तय कर रहे हैं. साथ ही कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस जैसे सरकारी भवनों के निर्माण के लिए जमीन की भी तलाश की जा रही है. राजस्थान में बनने जा रहे नए जिलों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. शाहपुरा, केकड़ी, फलौदी, डीडवाना, खैरथल, ब्यावर, बालोतरा, डीग, दूदू, नीमकाथाना, सांचौर, गंगापुर, कोटपूतली, अनूपगढ़ और सलूंबर में नियुक्त OSD अपने काम को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः
इस तरह खाएं यह काला बीज, चंद दिनों में तोंद होगी अंदर
राजस्थान के इस गांव में दूल्हा शादी से पहले सबके सामने करता है मां का स्तनपान, फिर चढ़ता है घोड़ी