Rahul Gandhi's membership restored : सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद आप लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता को बहाल कर दिया है जिसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) के साथ-साथ पीछे से चीज गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने इसे सत्य पर जीत करार दिया है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होना सत्य की विजय है। श्री राहुल गांधी के संघर्ष और जनता के अपार समर्थन ने एक हठी सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया। जनता की आवाज राहुल गांधी जी के रूप में अब संसद में फिर से गूंजेगी और आमजन के हित की बात उठाएगी।


 



सचिन पायलट ने कहा कि सत्य की जीत हुई... संसद में फिर जनता की आवाज बुलंद होगी। राहुल गांधी जी की संसद की सदस्यता बहाल होने से लोकतंत्र को बचाने, जनता के मुद्दों को उठाने के लिए किए जा रहे संघर्ष को नया बल मिलेगा। INDIA को सशक्त बनाने की दिशा में सब मिलकर आगे बढ़ेंगे, एक उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेंगे।


 



पीसीसी चीफ गोविद सिंह डोटासरा ने कहा कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था का दमन करने वालों के मुंह पर ये संविधान और क़ानून का करारा तमाचा है। यह लोकतंत्र की जीत है,पूरे भारत की जीत है। लोकतंत्र के मंदिर में जनता के मुद्दे फिर गूंजेंगे। सत्य और न्याय की लड़ाई को बल मिलेगा। पग-पग पर भाजपाई षड्यंत्र का पर्दाफाश हो रहा है।  सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता का बहाल होने पर समस्त देशवासियों को बधाई।


 



दिव्या मदेरणा ने कहा कि ये INDIA के लोगों की जीत है ,ये सत्य की जीत है ।  राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता बहाल होने पर हार्दिक बधाई। जनता की आवाज़ गूंजेगी सदन में, आ रहे हैं जननायक 


 



ये भी पढ़ें-


राजस्थान का वो शिव मंदिर जहां बाल श्रीकृष्ण का हुआ था मुंडन, मानें जाते हैं राजपूतों के कुलदेवता


10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी करने का मौका,  30 हजार से ज्यादा पद पर निकली बंपर भर्ती