Bhilwaira: राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ और अडाणी समूह से जुड़े मामले को लेकर ज़िले के प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. डॉ जोशी ने कहा कि, ‘डेमोक्रेसी डिसक्वालीफाइड’ शीर्षक वाली इस प्रेस वार्ता के ज़रिए अडाणी समूह से जुड़ी वास्तविकता और ‘ललित मोदी और नीरव मोदी को मोदी सरकार द्वारा क्लीनचिट दिए जाने’ जैसे विषयों को जनता के सामने लाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विगत दिवस एक मान हानि केस मे ट्रायल कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाए जाने पर लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी एवं आवास खाली कराने के लिए नोटिस जारी किया, जिसको लेकर कांग्रेस में खलबली मची हुई है और कांग्रेस इसे लोकतंत्र की हत्या करार दे रही है. 


आज इसी के संदर्भ में प्रभारी मंत्री जोशी द्वारा प्रेस वार्ता की गई जिसमें केन्द्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने के आरोप लगाए गए हैं. साथ ही कहा गया है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस निरंतर प्रयासरत है और इसके लिए सब कुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा की मोदी अडानी के रिश्ते से ध्यान भटकाने के लिए राहुल गांधी की संसद् सदस्यता रदद् की गई है. हमारे नेता की भरत जोड़ो यात्रा की सफलता से बौखलाई यह केंद्र सरकार मन मनाने निर्णय लेकर, लोकतंत्र की हत्या कर रही है और हमारी पूरी कोशिश है हम लोकतंत्र को बचा कर रहेंगे. कांग्रेस आजादी से पहले न गोरों से डरी है न आजादी के बाद चोरों से डरेगी. प्रेस वार्ता के दौरान राज्य मंत्री धीरज गुर्जर, ज़िलाध्यक्ष रामपाल शर्मा के साथ ही कई कांग्रेसी नेता मोजूद थे.