BIG BREAKING : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे हुए कोरोना पॉजिटिव
Ashok Gehlot - Vasundhara Raje : राजस्थान में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है. इसी बीच जयपुर से बड़ी खबर आ रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव हो गए, साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
Ashok Gehlot - Vasundhara Raje : राजस्थान में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है. इसी बीच जयपुर से बड़ी खबर आ रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव हो गए, साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं. मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं. डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा. आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं. जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएँ और सावधानी बरतें.
जहां मुख्यमंत्री पिछले दिनों प्रदेश के सातों संभाग के दौरे पर थे, इसके साथ ही तो वहीं वसुंधरा राजे पिछले दिनों भाजपा कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने पहुंची थी, जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें-
Jaipur News: नेता प्रतिपक्ष बनते ही गरजे राजेंद्र राठौड़, कहा- बुलडोजर लेकर कांग्रेस से निपटेंगे