Rajasthan Congress Jila Adhyksh : राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद 25 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. इससे पहले भी जिला अध्यक्षों की एक सूची जारी की गई थी, लेकिन उस सूची पर बाद में रोक लगा दी गई थी, 6 जुलाई को दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के साथ हुई बैठक के बाद इस सूची पर मुहर लगाई गई.


राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का विस्तार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

25 जिलाध्यक्षो की नियुक्ति


बांसवाड़ा-रमेश पण्डिया
भरतपुर-दिनेश सूपा
भीलवाड़ा- अक्षय त्रिपाठी
बीकानेर ग्रामीण-विशनाराम सियाग


हनुमानगढ़-सुरेंद्र दादरी
जयपुर शहर- आर आर तिवारी
जयपुर ग्रामीण- रगोपाल मीणा
जालौर- भंवरलाल मेघवाल
झुंझुनूं- दिनेश सूंडा
करौली- शिवराज मीणा
कोटा शहर-रविन्द्र त्यागी
कोटा ग्रामीण- भानुप्रताप सिंह
पाली - अज़ीज़ दर्द
सिरोही- आनंद कुमार जोशी


सवाई माधोपुर- गिरिराज सिंह गुर्जर
टोंक- हरिप्रसाद बैरवा
उदयपुर शहर-फतेह सिंह राठौड़
उदयपुर ग्रामीण-कचरूलाल चौधरी
प्रतापगढ़- भानुप्रताप सिंह


यह भी पढ़ेंः 


Rajasthan Weather News: राजस्थान में मौसम विभाग ने दिया इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट


Sikar news: महादेव का दूध और जल से क्यों किया जाता है अभिषेक,सीकर में बम भोले की गूंज