Rajasthan Politics: राजस्थान में फिर टला भजनलाल सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, जानें कहां फंसा है पेंच
राजस्थान में भजन लाल शर्मा सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार एक बार फिर टलता हुआ दिखाई पड़ रहा है, माना जा रहा था कि इस वीकेंड मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा, लेकिन अब संकेत मिल रहे हैं कि मंत्रिमंडल का गठन अगले सप्ताह हो सकता है. दरअसल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजस्थान दौरे पर
Bhajanlal Sharma Cabinet: राजस्थान में भजन लाल शर्मा सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार एक बार फिर टलता हुआ दिखाई पड़ रहा है, माना जा रहा था कि इस वीकेंड मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा, लेकिन अब संकेत मिल रहे हैं कि मंत्रिमंडल का गठन अगले सप्ताह हो सकता है.
दरअसल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजस्थान दौरे पर है, लिहाजा ऐसे में राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उनके साथ जैसलमेर दौरे पर रहेंगे. वहीं प्रदेश के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आला नेताओं में चर्चा का दौर जारी है, इसी बीच आज दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक है, ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार अगले सप्ताह तक टलता दिखाई दे रहा है. वहीं सियासी गलियारें में यह सवाल उठने लगा है कि आखिर मंत्रिमंडल विस्तार में इतनी देर क्यों हो रही है, क्या देरी की वजह केंद्रीय आलाकमान है या प्रदेश नेताओं की व्यस्तता की वजह से मंत्रिमंडल विस्तार टल रहा है.
ये बन सकते हैं मंत्री
डॉक्टर किरोडी लाल मीणा, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, बाबा बालक नाथ, जागेश्वर गर्ग, गोपाल शर्मा, सिद्धि कुमारी, दिप्ती माहेश्वरी, महेंद्र प्रताप पुरी, अजय सिंह किलक, भैंराराम सियोल, संजय शर्मा, श्रीचंद कृपलानी, झाबर सिंह खर्रा, प्रताप सिंह सिंघवी, हीरालाल नागर, फूलसिंह मीणा, शैलेश सिंह, जितेंद्र गोठवाल, शत्रुघ्न गौतम, मंजू बाघमार, सुमित गोदारा, जवाहर सिंह बेढम, जयदीप बिहाणी के संभावित नाम है.
दरअसल माना जा रहा है कि भजन लाल कैबिनेट में अधिकतर नए चेहरे ही दिखाई देंगे और साथ ही वरिष्ठ विधायकों को अन्य जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी. वहीं 20 दिसंबर से विधानसभा सत्र बुलाने की तैयारी कर ली गई है. विधानसभा सत्र आहूत करने के फाइल सीएमओ भेजी गई है. इसके बाद इसे राज भवन भेजा जाएगा. हालांकि विधानसभा सत्र आहूत करने के लिए 21 दिन का नियम है, लेकिन राज्यपाल इसमें छूट दे सकते हैं. विधानसभा सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.
यह भी पढ़ेंः
Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश का अलर्ट! सर्द हवाओं से छूट रही धूजणी
राजस्थान में यहां भगवान को चढ़ाया जाता हैं 'काला सोना', बनते हैं तस्करों के बिजनेस पार्टनर