CM Bhajanlal To Delhi Visit: प्रदेश में बीजेपी की सरकार सत्ता में आने के बाद 19 जनवरी से 16 वीं विधानसभा का पहला सत्र आयोजित होगा. वहीं इस सत्र के बीच ही अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी होगी. मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट के सभी सदस्यों के शपथ लेने और पदभार ग्रहण करने के बाद 18 जनवरी को ही सरकार की पहली कैबिनेट बैठक भी होगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस पहली कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले ले सकते है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आगामी लोकसभा चुनावों से लेकर कई नए जनहित के फैसलों और पिछली कांग्रेस सरकार के कई फैसलों को पलट सकते है. लेकिन इस बैठक और सत्र से पहले एक बार फिर मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर आ रहे है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज शाम 6 बजे जयपुर से रवाना होकर करीब 7 बजे दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित वरिष्ठ नेताओं से मुलाक़ात कर सकते है.


वहीं संगठन में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर की राजस्थान से विदाई हो गई. अब चन्द्रशेखर तेलंगाना बीजेपी का संगठन संभालेंगे. तेलंगाना में प्रदेश संगठन महामंत्री की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. हाल ही में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चन्द्रशेखर की मुलाकात हुई थी. उस मुलाकात में हुई राजस्थान की जीत पर चर्चा. उसके बाद ही बनी नई ज़िम्मेदारी की भूमिका.


ये भी पढ़ें:


Mevaram Jain Viral Video: मेवाराम जैन को ब्लैकमेल कर रही थी अश्लील वायरल वीडियो वाली लड़की! जानें 5 साल से क्या चल रहा था 'डर्टी गेम'


नाग-नागिन का चांदी का जोड़ा यहां रखने से मिलेगा आर्थिक लाभ! जानिए नींव में जोड़े को डालाने का महत्व