Govind Singh Dotasara @ Bikaner: लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में तैयारियां जोरों पर है. भाजपा जहां बड़े स्तर पर रणनीति बनाने में जुटी हुई है, तो वहीं कांग्रेस हर जिले स्तर पर पहुंच कर रणनीति तैयार कर रही है और कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश कर रही है, लेकिन कार्यकर्ता सम्मेलन में ही कार्यकर्ता नदारत दिखाई पड़ रहे हैं, ऐसे में सियासी गलियारों में सवाल उठ रहा है कि क्या लोकसभा चुनाव से पहले संवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का ही टोटा पड़ गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बीकानेर में संवाद कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे. तेज बुखार के बावजूद गोविंद सिंह डोटासरा ने भाषण दिया, लेकिन डोटासरा ने भाषण की शुरुआत में ही नाराजगी जता दी. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की कम संख्या को देखकर डोटासरा नाराज हो गए और पार्टी पदाधिकारी को ही नसीहत दे दी.


डोटासरा ने कहा कि बीकानेर जिले की सात विधानसभा क्षेत्र के लोग यहां आए हैं और उस पर भी इतनी कम संख्या, तो कैसे काम चलेगा. पार्टी पदाधिकारी को नसीहत देते हुए डोटासरा ने कहा कि अगर आप लोगों से काम नहीं होता है तो दूसरों को मौका दें. इस दौरान बीकानेर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत डोटासरा के ठीक पीछे ही मौजूद थे. डोटासरा के इस बयान पर सामने बैठे कार्यकर्ताओं ने जमकर तालियां बजाई और डोटासरा जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. ताली बजाते यह कार्यकर्ता यशपाल गहलोत के विरोधी कैंप के बताए जा रहे हैं.


गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव मैं मिली पराजय के बाद कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश कर रही है. हालांकि विधानसभा चुनाव के बाद हुए करणपुर विधानसभा के चुनाव में पार्टी को सफलता मिली है, जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बड़ा है, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले इसे और बढ़ाने की जरूरत है.