Sri Karanpur Election Result: सीकर श्री गंगानगर जिले के श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव में विधानसभा के आए आज परिणाम में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है कांग्रेस के रुपेंद्र सिंह कुंनर 12600 मतों से चुनाव जीते हैं उन्होंने भाजपा के राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को चुनाव हराया है रुपेंद्र पाल सिंह पहले राउंड से ही भाजपा के सुरेंद्र पाल सिंह टीटी से आगे चल रहे थे और जैसे ही कांग्रेस की जीत की सूचना कार्यकर्ताओं को मिली कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी मिठाई खिलाकर और पटाखे छोड़कर वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस की जीत पर सभी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को धन्यवाद दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा श्रीकरणपुर की जनता को और कार्यकर्ताओं को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने अच्छा फैसला किया है क्योंकि एक महीने से जब से यह सरकार बनी है. जनता में कोई उत्साह नहीं है. कोई जोश नहीं है, कोई काम नहीं किया. पहले मंत्री बनाने में 20 दिन से ज्यादा लगाए. फिर मंत्री बनाने के बाद में भी भाई विभाग देने में 10 दिन से ज्यादा लगाए 1 महीने से यह सरकार कुछ भी नहीं कर रही थी. केवल और केवल कांग्रेस सरकार की जो चलाई गई जो योजनाएं थी, उनके नाम बदलने का या जो रोजगार दिया था, उनको बेरोजगार करने का काम कर रही थी और आदर्श आचार संहिता का उन्होंने बहुत उल्लंघन किया. चुनाव आयोग भी मौन रहा लेकिन जनता ने अपना जवाब दे दिया.


श्रीकरणपुर की जनता जनार्दन को वहां के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मेरे कांग्रेस पार्टी के तमाम पदाधिकारी जितने भी लोग वहां पर चुनाव में लगे हुए थे, मैं उनको बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं. उनका इस्तकबाल करना चाहता हूं कि जनता ने बता दिया कि सरकार मंत्री बना सकती है. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करके बिना जीते भी लेकिन. एमएलए नहीं बना सकती स्वर्गीय गुरमीत सिंह जी कुंदर साहब को सच्ची श्रद्धांजलि वहां की जनता ने दी है. यह उनका परिवार है. भाई रूपेंद्र सिंह कुन्नर 12600 मतों से वहां से जीतकर के राजस्थान की विधानसभा में आए हैं. उनका भी स्वागत करता हूं. सरकार को एक सलाह देना चाहता हूं. बिन मांगी सलाह यह जो आप दिल्ली से पर्ची ला करके जो सरकार चला रहे हैं, उसको बंद करें. जनता जनार्दन ने आपको आशीर्वाद दिया है.


5 साल सरकार चलाने के लिए मैंडेट दिया है जनता. की भावनाओं के अनुरूप आप फैसले करें. जनता क्या चाहती है यह फैसला लोकतंत्र में होना चाहिए न कि दिल्ली क्या चाहती है. मैं समझता हूं कि इससे हमारे पूरे प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा उत्साह का संचार हुआ है. लोकसभा चुनाव आने वाले हैं. हम लोग तैयार हैं. लोकसभा चुनाव में हम बहुत अच्छी संख्या में राजस्थान से जीतकर के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जाएंगे और एनडीए सरकार जो मोदी जी के नेतृत्व में है, वह दिल्ली से सत्ता से दूर होगी.


ये भी पढ़ें.-


Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन जिलों के जारी हुआ येलो और ऑरेंज अलर्ट, बारिश से और बढ़ेगी ठंड


Karanpur Election Result 2024: आज जारी होगा श्रीकरणपुर सीट का चुनाव परिणाम, बीजेपी या कांग्रेस कौन मारेगा बाजी?