Jaipur: मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सीएम गहलोत (CM Gehlot) के पांव में चोट लगी है तो वे बैठे हैं और बैठे-बैठे उनका दिमाग ज्यादा चलता है. उन्होंने कहा कि अबकी बार सीएम ने बीजेपी का सफाया करने की ठानी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान की राजनीति में अपने बेबाक बयानों के लिए पहचान रखने वाले सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariawas) ने साफ कहा है कि सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इस बार बीजेपी का सफ़ाया करने की ठानी है और वो यह करके ही रहेंगे. सरकार के जनसम्मान कॉन्टेस्ट को लेकर पूछे सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि इन दिनों सीएम के पांव में चोट लगी हुई है. ऐसे में वे बैठे हैं और बैठे-बैठे उनका दिमाग ज्यादा चलता है. 


गहलोत के दिमाग से जनता का फायदा


मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि जब सीएम गहलोत का दिमाग ज्यादा चलता है तो उसमें जनता का फायदा होता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खिलाड़ी हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है. वे बोले कि गहलोत तीसरी बार का मुख्यमंत्री हैं. खाचरियावास ने कहा कि अबकी बार भी उनका दिमाग दौड़ रहा है, वो इस बार बीजेपी का सफाया करने की ठान चुके हैं और यह कर भी देंगे. प्रताप सिंह बोले कि बीजेपी के नेता कांग्रेस राज में हुए काम पर बहस कर सकते हैं. जितना काम कांग्रेस राज में अबकी बार हुआ है, उसका बीजेपी के पास कोई जवाब नहीं है.


बीजेपी पूरी तरह बंटी हुई- खाचरियावास


खाचरियावास बोले कि कांग्रेस इस बार एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरेगी, जबकि बीजेपी इस बार बंटी हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में दर्जन भर नेता सीएम बने घूम रहे हैं. बीजेपी को जनता समझ चुकी है. इस बार इनकी पार नहीं पड़ने वाली है.


सीएम फेस के सवाल पर बोले खाचरियावास - 'मेरे चेहरे में क्या बुराई है?'


सीएम फेस घोषित किए बिना विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाली कांग्रेस पार्टी में चेहरा कौन होगा? जब यह सवाल आता है? तो आमतौर पर नेता चुप हो जाते हैं. दरअसल दिल्ली में हुई बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी सामूहिक लीडरशिप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है, यही कारण है? कि नेता इस सवाल पर चुप हैं. लेकिन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पार्टी में चेहरों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने खुद पूछ लिया कि उनके चेहरे में क्या कमी है?  खाचरियावास ने कहा कि अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविन्द डोटासरा समेत कई चेहरे हैं. पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा चेहरा क्या बुरा लग रहा है? अपनी बात आगे बढ़ाते हुए खाचरियावास बोले कि कांग्रेस में चेहरा एक है. सबसे आगे राहुल गांधी और मलिकार्जुन खरगे का चेहरा है. मंत्री ने कहा कि आगामी चुनाव राहुल गांधी की अगुवाई में ही लड़ा जाएगा.


यह भी पढ़ें... 


दो बच्चों की मां का तीन बच्चों के पिता से चल रहा था अफेयर, महिला के पति ने दोनों की जबरन करवाई शादी