Manvendra Singh Jaisalmer Yatra : 2023 का विधानसभा चुनाव कई मयनों में अहम रहने वाला है. 2018 में उस वक्त की तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले मानवेंद्र सिंह अब जैसलमेर में 3 दिन की यात्रा निकालने जा रहे हैं. इस यात्रा के दौरान मानवेंद्र सिंह गांव-गांव घूम कर जैसलमेर की जनता से सीधा संपर्क साधेंगे. मानवेंद्र सिंह की यात्रा के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल मानवेंद्र सिंह जैसलमेर से टिकट की दावेदारी जाता रहे हैं, मौजूदा वक्त में जैसलमेर से कांग्रेस के ही रुपाराम धनदेव विधायक है, लेकिन इस सीट से मानवेंद्र सिंह समेत कुल 13 नेताओं ने दावेदारी ठोकी है. दावेदारी जताने के बाद अब मानवेंद्र सिंह तीन दिन की यात्रा पर निकलने जा रहे हैं. यह यात्रा 5, 6 और 7 सितंबर को निकालेंगे. सियासी हलकों में इस यात्रा को लेकर यहां तक पूछा जा रहा है कि क्या इस यात्रा से पहले मानवेंद्र सिंह को कांग्रेस आलाकमान की ओर से ग्रीन सिग्नल मिल गया है या फिर चुनाव से पहले मानवेंद्र सिंह जमीनी थाह लेना चाहते हैं.


मजबूत दिख रही मानवेंद्र सिंह की दावेदारी


जैसलमेर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रुपाराम धनदेव एक बार फिर टिकट के प्रबल दावेदार हैं, लेकिन कांग्रेस मानवेंद्र सिंह पर भी दांव खेल सकती है. जैसलमेर विधानसभा सीट सामान्य कोटे की सीट है, लिहाजा ऐसे में इस बार कांग्रेस एक राजपूत चेहरे को उतारने पर विचार कर रही है. पिछले दिनों मानवेंद्र सिंह की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात हुई थी. गौरतलब है कि मानवेंद्र सिंह भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे जसवंत सिंह जसोल के पुत्र हैं. हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले मानवेंद्र सिंह भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था. 


यह भी पढ़ें-


Good News: जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ेगी हवाई सेवा! विंटर शेड्यूल में 30 शहराें के लिए फ्लाइट संभव


Rajasthan Weather : सिंतबर में फिर सक्रिय होगा मॉनसून, एक हफ्ते बाद इन जिलों में बारिश