Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी एक बार फिर से सक्रिय हो गई है. इसके लिए पार्टी सुप्रीम मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने खुद कमान संभाल ली है. पिछले चुनाव में 6 सीटें जीतने वाली BSP इस बार कुछ खास प्रभाव छोड़ने के लिए चुनावों से 6 महीने पहले ही राज्य में सक्रिय हो गई है. 


राजस्थान में कितना असर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्वी राजस्थान में भरतपुर धौलपुर से लेकर अलवर समेत शेखावाटी और दौसा तक बहुजन समाज पार्टी चुनावी समय में अच्छा खासा असर छोड़ती है. अशोक गहलोत की पिछली दोनों सरकारें बसपा के टिकट से जीते विधायकों के सहारे ही बहुमत का आंकड़ा छू पाई है. साल 2008 में भी बसपा के 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे. 2018 में जीते विधायक भी चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे.


इस बार क्या संभावना


राजस्थान में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के अलावा कई दूसरे प्लेयर भी मैदान में है. सचिन पायलट की अलग दिशा हो सकती है. हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी अपनी संभावनाएं देख रही है. ऐसे में बिखरे वोटबैंक को देखते हुए हर बार करीब आधा दर्जन सीटें जीतने वाली बसपा इस बार भी खास प्लान बनाकर 6 महीने पहले ही तैयारी में लग गई है.


टिकाऊ उम्मीदवारों पर जोर


बसपा हर बार राजस्थान में ठीक ठाक प्रदर्शन करती है.  लेकिन चुनाव जीतने के बाद विधायक पाला बदल देते है. ऐसे में पार्टी इस बार जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवारों पर पहले से नजरें गाड़े हुए है. पार्टी की कोशिश है कि चुनाव के बाद भी विधायक संगठन के साथ जुड़े रहें.


कौन है आकाश आनंद


आकाश आनंक मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे है. आनंद कुमार की इस समय पार्टी में नंबर दो की पॉजिशन है. आकाश ने दिल्ली में अपनी स्कूली पढ़ाई की और लंदन में एमबीए की डिग्री की. उसके बाद वो साल 2017 में वापिस भारत लौटे. इसी समय उन्होनें उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का दौरा अपनी बुआ मायावती के साथ किया था. इस समय सहारनपुर में दलितों और ठाकुरों में संघर्ष हुआ था.


राजस्थान में BSP की वर्तमान स्थिति


  • झुंझुनूं के उदयपुरवाटी से राजेंद्र गुढ़ा

  • भरतपुर के नगर से वाजिब अली

  • भरतपुर के नदबई से जोगिंद्र अवाना

  • अलवर के तिजारा से संदीप यादव

  • अलवर के किशनगढ़ बास से दीपचंद खेरिया

  • करौली से लाखन सिंह


राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम 2018 में बहुजन समाज पार्टी ने 6 सीटें जीती थी. इसमें से 2 सीटें भरतपुर से, 2 सीटें अलवर से जीती थी. इसके अलावा 1-1 सीट झुंझुनूं और करौली जिलों से जीती थी. चुनाव परिणाम के बाद सभी विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए और अशोक गहलोत का समर्थन दिया था.


ये भी पढ़ें- दो दिन बाद नई पार्टी बनाएंगे सचिन पायलट, कांग्रेस के बड़े नेता ने किया ये खुलासा