Nagaur : डीडवाना के मकराना के विधायक जाकिर हुसैन गैसावत (Zakir Hussain Gasawat) को फोन पर एक युवक द्वारा धमकी देने और गाली गलौज करने का मामला सामने आया है. फोन पर युवक ने गैसावत के साथ अभद्र भाषा का भी उपयोग किया. इस संबंध में विधायक जाकिर हुसैन ने मकराना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, मामले में पुलिस भी सतर्क हो गई है. एसपी राजेंद्र मीना ने भी मकराना उप पुलिस अधीक्षक व थानाधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


विधायक गैसावत ने बताया कि सोमवार 11 मार्च को सुबह करीब 10:53 बजे उनके निजी मोबाइल फोन पर किसी राजेंद्र चौधरी उर्फ राजू नामक युवक का फोन आया. युवक ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौच की और नागौर आने पर मारपीट करने और मारने की धमकी दी. गैसावत ने बताया कि जब विधायक को इस प्रकार धमकी मिल रही हैं, उससे साफ प्रतीत होता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं. 



उन्होंने बताया कि विधानसभा 2023 के चुनावों के दौरान एक रात को भी उन पर जानलेवा हमला हुआ था, और पंचायत समिति मकराना की साधारण सभा की बैठक में भी उनके साथ बदतमीजी की गई और पुलिस के आने पर उनके साथ धक्का-मुक्की की गई. जिसके मामले में भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसके बाद, अब उन्हें फिर से धमकियां दी जा रही हैं, जो चिंताजनक है. यह स्थिति कानून व्यवस्था पर भी प्रश्न चिह्न खड़े करती है.