Rajasthan Student Union Election : प्रदेश के विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनावो को लेकर अब सुगबुहाट शुरू हो चुकी है. प्रदेश के सबसे बड़े राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र, प्रशासन और छात्र नेता तैयारियों में जुट गए हैं. सत्र 2010 के बाद हुए छात्र संघ चुनावो के परिणामों पर गौर करे तो राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव परिणामों को लेकर एक खास तौर का ट्रेड देखने को मिला हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गत 13 वर्षों में वर्षों में हुए 11 चुनावो के परिणाम में अध्यक्ष पद पर सरकार से जुड़ी पार्टी का उम्मीदवार जीत दर्ज नहीं कर पाया हैं. ऐसे में परिणामों में अधिकतर या तो निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की या फिर विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार ने. वहीं   छात्र संघ के चुनावों में अधिकतर बागी हुए कैंडिडेट ही पार्टियों की  गणित बिगाड़ते  हैं.        


2010 से 2013 कांग्रेस सरकार


प्रदेश में वर्ष 2005 से 2009 तक छात्रसंघ चुनाव पर कोर्ट की रोक रही. ऐसे में इस दौरान चुनाव नहीं हुए. इसके बाद जब छात्रसंघ चुनाव हुए तो राजस्थान विश्वविद्यालय में वर्ष 2010 से 2013 तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही. लेकिन राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ की सत्ता एबीवीपी के हाथ में रही.  


 -2010   में मनीष यादव  एबीवीपी ने मुकेश भाकर को हराया
-2011  में प्रभा चौधरी निर्दलीय ने महेंद्र सिंह को हराया
-2012 में राजेश मीणा एबीवीपी ने विद्याधर मील को हराया 


-2013 में कानाराम जाट  एबीवीपी ने शैफाली मीणा को हराया



फिर बदली सरकार, सत्ता में आई भाजपा 


-2014   में अनिल चौपड़ा  एनएसयूआई ने शंकर गौरा को हराया
-2015  सतवीर चौधरी एनएसयूआई ने  राजकुमार बींवाल 
-2016 अंकित धायल निर्दलीय ने अखिलेश पारीक को हराया 
-2017 पवन यादव निर्दलीय ने  संजय  माचेड़ी को हराया
-2018 विनोद झाखड़ निर्दलीय  ने राजपाल चौधरी को हराया


2018 में सरकार बदलकर कांग्रेस सत्ता में आयी. लेकिन केवल दो बाद ही चुनाव हो पाए. सत्र 2020 और 2021 में कोरोना के कारण चुनाव नहीं हो पाए. 2019 के चुनावों में निर्दलीय पूजा वर्मा ने एबीवीपी के अमित कुमार को हराया. दो साल रोक के बाद 2022 में निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी ने एनएसयूआई की बागी निहारिका जोरवाल को हराया.  


ये भी पढ़ें- 


राजस्थान में 12वीं पास के लिए निकली है बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई


Sachin pilot: मानगढ़ पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट, कहा- बीजेपी को जनसमर्थन नहीं मिल रहा