Rajasthan: पेपर लीक नहीं, अशोक गहलोत- गोविंद डोटासरा की वजह से मिली 40 हजार को नौकरी!
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज एक दिवसीय दौरे पर लक्ष्मणगढ़ आए जहां अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया.
Ashok Gehlot Govind Singh Dotasra: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज एक दिवसीय दौरे पर लक्ष्मणगढ़ आए जहां अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित जनों को कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में आकर कह रहे हैं कि पेपर लिक हो गया, लाल डायरी मामला हो गया. इस पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा पेपर लीक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या गोविंद सिंह डोटासरा ने नही किया है. बल्कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा ने तो राजस्थान में 40 हजार शिक्षकों की भर्ती की है. और गुड गवर्नेंस का राज दिया है. डोटासरा ने कहा थर्ड ग्रेड से सेकंड ग्रेड की डीपीसी का मामला सुप्रीम कोर्ट में होने के कारण अटका हुआ है. और जिस दिन फैसला होगा उसे दिन प्रमोशन होकर थर्ड ग्रेड से सेकंड ग्रेड मैं हो जाएंगे.
हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान में तीन नई जिले बनाने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने ऐतिहासिक निर्णय बताएं ओर कहा कि गुड गवर्नेंस के लिए बहुत मददगार निर्णय है. शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने डुडवा, बीदसर, खुड़ी बड़ी, सुतोद, राजास, पाटोदा, बलारां व गाडोदा में 3 सीएचसी, 6 पीएचसी ओर 1 सब सेंटर का करीब 25 करोड़ रुपए की लागत का शिलान्यास किया.
कार्यक्रम में लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, डुडवा ग्राम पंचायत सरपंच अंतर कुमारी, कांग्रेस नेता नंदलाल शर्मा पालड़ी, सिंगोडारा ग्राम पंचायत सरपंच महेश कुमार ढेवा, सुभाष पूनिया, मनोहर नेण रामनिवास बिडोदी, कांग्रेस नेता महेश कुमार डुडवा सहित अनेक जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-