कुछ घंटों बाद सीकर में PM Modi, 11 बिंदुओं में समझें किसानों को क्या देकर जाएंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक बार फिर मरूधरा के दौरे पर आएंगे. गुरुवार को सीकर में पीएम मोदी किसानों को सम्मान निधि के साथ घोषणाओं के रूप में प्रदेश को कई बड़ी सौगात देंगे. वहीं दूसरी ओर इस चुनावी साल में पीए मोदी का नो महीने में आठवां राजस्थान दौरा है.
PM Modi Sikar Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक बार फिर मरूधरा के दौरे पर आएंगे. गुरुवार को सीकर में पीएम मोदी किसानों को सम्मान निधि के साथ घोषणाओं के रूप में प्रदेश को कई बड़ी सौगात देंगे. वहीं दूसरी ओर इस चुनावी साल में पीए मोदी का नो महीने में आठवां राजस्थान दौरा है. इसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतरने का शंखनाद करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब घंटे तक मरूधरा पर रहेंगे. मोदी सुबह 11 बजे सीकर आएंगे. इस दौरान दो कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पहला कार्यक्रम केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से आयोजित किया जा रहा है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी कई घोषणाओं से किसानों और जनता को सौगात देंगे. इसके बाद पीएम मोदी भाजपा की ओर से आयोजित आमसभा को सम्बोधित करेंगे. पीएम मोदी का सुबह 11 बजे आना प्रस्तावित है और दोपहर करीब एक बजे उनका सीकर से लौटना प्रस्तावित है.
ये प्रमुखा घोषणाएं पीएम करेंगे
- केंद्र सरकार ने मौजूदा गांव, ब्लॉक, उप जिला, तालुक और जिला स्तरीय उर्वरक खुदरा दुकानों को मॉडल उर्वरक खुदरा दुकानों में बदलने का निर्णय लिया है
- इन्हें प्रधान मंत्री किसान समृद्धि केंद्र (पीएमकेएसके) के रूप में भी जाना जाता है.
- प्रधानमंत्री 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र का समर्पित करेंगे
- पीएमकेएसके कृषि संबंधी सभी इनपुट और सेवाओं के लिए वन स्टॉप शॉप के रूप में कार्य करेंगे.
- कृषि-इनपुट (उर्वरक, बीज, कीटनाशक और कृषि उपकरण), मिट्टी और बीज के लिए परीक्षण सुविधाएं प्रदान करेंगे. किसानों में जागरूकता पैदा करेंगे, विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे और ब्लॉक, जिला स्तर के आउटलेटों पर खुदरा विक्रेताओं की नियमित क्षमता निर्माण सुनिश्चित करेंगे.
- यह पहल न केवल किसानों को इनपुट और सूचना तक आसान पहुंचाएगी बल्कि कृषि क्षेत्र को भी बढ़ावा देगी.
- प्रधानमंत्री यूरिया गोल्ड - सल्फर कॉटेड यूरिया लॉन्च करेंगे, यह नीम कॉटेड यूरिया की तुलना में अधिक किफायती और प्रभावी होगा
- एससीयू भारतीय मिट्टी में सल्फर की कमी को दूर करेगा, जो एक प्रमुख सूक्ष्म पोषक तत्व है. नीम कॉटेड यूरिया की तुलना में सल्फर कॉटेड यूरिया में नाइट्रोजन उपयोग दक्षता बेहतर है.
- इसके अलावा सल्फर कॉटेड यूरिया जल प्रदूषण और नमक सूचकांक में कमी सुनिश्चित करेगा, मिट्टी के संघनन से बचाएगा और फसल की गुणवत्ता और पैदावार में सुधार करेगा.
- प्रधानमंत्री सीकर में पीएम मोदी - किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 17000 करोड़ रुपए की 14वीं किस्त जारी करेंगे
- प्रधानमंत्री डिजिटल वाणिज्य के ओपन नेटवर्क (ओएनडीसी) पर 1500 किसान उत्पादक संगठनों को शामिल किए जाने का शुभारंभ करेंगे
- राजस्थान में स्वास्थ्य अवसंरचना के क्षेत्र में बड़ा विस्तार होगा
- प्रधानमंत्री पांच नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे और सात मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखेंगे.
ये भी पढ़ें-
पढ़िए नागौर के शहीद मंगेज सिंह राठौड़ की शौर्य गाथा
Jhunjhunu: राजेंद्र गुढ़ा के करीबी उदयपुरवाटी नगर पालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी को किया निलंबित