Rajasthan- मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने के बाद प्रथम पूज्य के दरबार में पहुंचे मंत्री, लिया गजाजन का आशीर्वाद
Rajasthan politics: भजनलाल सरकार के इंतजार के 27 दिनों के बाद मंत्रिमंडल का गठन हो गया है.मंत्री पद की शपथ लेने के बाद जोराराम कुमावत, हेमंत मीना, और जवाहर सिंह बेढम प्रथम पूज्य के दरबार में दर्शन करने पहुंचे.
Rajasthan politics: भजनलाल सरकार के इंतजार के 27 दिनों के बाद मंत्रिमंडल का गठन हो गया है. राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने 12 कैबिनेट, 5 स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री, और 5 राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद जोराराम कुमावत, हेमंत मीना, और जवाहर सिंह बेढम प्रथम पूज्य के दरबार में दर्शन करने पहुंचे. मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में भगवान श्रीगणेशजी महाराज की पूजा अर्चना के बाद आशीर्वाद लिया.
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद हेमंत मीना ने कहा कि 2024 में लोकसभा चुनावों में चौकाने वाले परिणाम आएंगे. उनके पिता नंदलाल मीना प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार चुनाव जीते हैं. 2018 में कांग्रेस के रामलाल मीणा ने हेमंत मीना को चुनाव हराया था. भाजपा ने फिर इस चुनाव में हेमंत मीणा को टिकट दिया और हेमंत मीणा जीत दर्ज कर अपनी हार का बदला लिया.
दूसरी बार सुमेरपुर से चुनाव जीते विधायक जोराराम कुमावत ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली हैं. पहली बार विधायक बनने के बाद से वे पूरे पांच साल क्षेत्र में सक्रिय रहे. साफ छवि और क्षेत्र में सक्रियता का उन्हें फायदा मिला और मंत्री बने. वे भाजपा नेता ओम माथुर के भी नजदीक माने जाते हैं. इस बार चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के हरिशंकर मेवाड़ा को 27 हजार 417 वोटों से हराया.