Lok Sabha Speaker : 18वीं लोकसभा सत्र के पहले दिन 262 सांसदों ने शपथ ली थी. जिसमें राजस्थान के सांसद अलग नजर आए. कांग्रेस गठबंधन से तीन सांसद जीते तीनों ने अलग अलग तरीके अपनाएं. राजकुमार रोत ऊंट पर पहुंचे प्रकृति की शपथ ली ईश्वर की नहीं ली अपने इलाके के लोगों को साधने के लिए. अमरा राम ट्रैक्टर पर पहुंचे किसनों को साधने के लिए, हनुमान बेनीवाल ने वीर तेजा जी के नारे लगाए. कुलमिलाकर अगर ये कहें कि शपथ के दौरान भारतीयता पर वोट बैंक की पॉलिटिक्स दिखी. खैर आज ओम बिरला का लोकसभा स्पीकर बनना तय है. जो राजस्थान के लिए गर्व का विषय है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं संसद में शपथ लेने पहुंचे राजस्थान के सांसदों में संजना जाटव भी खास रहीं. सांसद , संसद में शपथ लेने के लिए अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंची. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर सांसद ने लिखा कि - संसद की सीढ़ी तक पहुंचाने और मेरी सफलता में अहम योगदान निभाने वाली मेरी मां, सासु मां, बड़ी सासु मां, छोटी सासु मां का आशीर्वाद लेकर संसद में प्रवेश किया. उनका स्नेह, समर्थन, और आशीर्वाद ही मेरी प्रेरणा का स्रोत है. महज 26 साल की संजना जाटव ने भरतपुर लोकसभा सीट से जीत हासिल की है. संजना जाटव को प्रियंका गांधी का करीबी कहा जाता है.
 


ये भी पढ़ें : आखिर मदन दिलावर ऐसे बयान देते क्यों हैं ?


राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले DNA का मुद्दा BJP के लिए बन सकता है कोढ़ में खाज !

कोटा में डोटासरा ने खुले मंच से दी आईजी को धमकी- कहां घुटनों के बल ना चलाया तो मेरा नाम .....



वहीं आज आज ओम बिरला का लोकसभा स्पीकर बनना तय है.  बिरला आज दूसरी बार स्पीकर बनने वाले पहले बीजेपी नेता हो सकते हैं. इससे पहले कांग्रेस के बलराम जाखड़ दो बार स्पीकर रह चुके हैं. यहां आपको ये भी बता दें कि विपक्ष के पास संख्या बल की कमी है. ऐसे में डिप्टी स्पीकर पद का भी NDA गठबंधन के खाते में आना तय माना जा सकता है. हो सकता है कि बीजेपी, डिप्टी स्पीकर नियुक्त ही नहीं करे और गठबंधन में किसी सहयोगी दल को पद दे दिया जाए.
 


ये भी पढ़ें : आखिर मदन दिलावर ऐसे बयान देते क्यों हैं ?


राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले DNA का मुद्दा BJP के लिए बन सकता है कोढ़ में खाज !

कोटा में डोटासरा ने खुले मंच से दी आईजी को धमकी- कहां घुटनों के बल ना चलाया तो मेरा नाम .....