Lok Sabha Speaker Election : 18वीं लोकसभा के स्पीकर पद के लिए सरकार और विपक्ष के बीच आम सहमति नहीं बन पायी है. NDA की तरफ से इस बार भी कोटा से सांसद ओम बिरला का नाम तय किया गया है तो वहीं  INDIA गठबंधन की तरफ से के. सुरेश नामांकन कर चुके हैं. ये तीसरी बार होगा जब लोकसभा के स्पीकर पद के लिए वोटिंग होगी. 
 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें : आखिर मदन दिलावर ऐसे बयान देते क्यों हैं ?


राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले DNA का मुद्दा BJP के लिए बन सकता है कोढ़ में खाज !

कोटा में डोटासरा ने खुले मंच से दी आईजी को धमकी- कहां घुटनों के बल ना चलाया तो मेरा नाम .....


इधर इस मामले पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यह तो पहले दिन से ही लग रहा था. कि भाजपा के मन में खोट है.जो आज साबित भी हो गया. पहली बार ऐसा हुआ कि, प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर विवाद हुआ.जबकि प्रोटेम स्पीकर का काम, केवल नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाना है. हर बार सबसे वरिष्ठ सदस्य को प्रोटेम स्पीकर बनाने की, स्वस्थ परंपरा सदन में रही है.



 


भाजपा नेता जनता के सामने कहते हैं कि पक्ष-विपक्ष को साथ लेकर चलेंगे परन्तु INDIA गठबंधन के सहयोग के आश्वासन के बावजूद स्पीकर पद पर भी एकतरफा फैसला करने का प्रयास किया. यह दिखाता है कि भाजपा आने वाले दिनों में स्पीकर के माध्यम से ऐसे फैसले करवाएगी जो NDA के छोटे सहयोगी दलों के हित में नहीं होंगे.



NDA के सहयोगी दलों को कल सोच समझकर स्पीकर के चुनाव में मतदान करना चाहिए क्योंकि उनके द्वारा लिया गया निर्णय उनके दल का भविष्य भी तय करेगा.


कैसे होगा लोकसभा स्पीकर के लिए चुनाव ?


आपको बता दें कि लोकसभा स्पीकर के लिए वोटिंग होगी. लोकसभा हॉल में सुबह 11 बजे से वोटिंग होगी. देश की आजादी के बाद पहली बार स्पीकर के लिए वोटिंग हो रही है. वोटिंग से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी लोकसभा में ओम बिड़ला को स्पीकर चुने जाने को लेकर प्रस्ताव रखेंगे.


उसके बाद JDU के लल्लन सिंह, हम पार्टी के जीतन राम माँझी , चिराग़ पासवान, गृह मंत्री अमित शाह भी ओम बिरला को स्पीकर बनाने के लिए सदन में प्रस्ताव  रखेंगे . विपक्ष के उम्मीदवार के सुरेश को स्पीकर चुनने के लिए भी मोशन मूव
होगा. शिवसेना नेता अरविंद सावंत, एनसीपी से सुप्रिया सुले स्पीकर पोस्ट के लिए  मोशन मूव करेंगे. इसके बाद लोकसभा स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी .