Hanuman Beniwal Meghraj Singh : राजस्थान में तीसरी शक्ति होने का दावा करने वाले नागौर सांसद और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल पश्चिम से लेकर उत्तर राजस्थान तक ताबड़तोड़ रैली और प्रदर्शन कर रहे हैं, रैलियों और सभाओं में हनुमान बेनीवाल के निशाने पर मेघराज सिंह रॉयल है. बेनीवाल लगातार अपने सभाओं और बयानों में मेघराज सिंह को टारगेट कर रहे हैं, जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर एक ध्रुवीकरण देखने को मिल रहा है. समाज का एक तबका जहां हनुमान बेनीवाल के साथ हैं, तो वहीं दूसरा तबका खुलकर मेघराज सिंह के पक्ष में उतर आया है और उनके खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी को लेकर मोर्चा खोल दिया है.


हनुमान बेनीवाल के निशाने पर मेघराज सिंह


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल यूं तो हनुमान बेनीवाल के निशाने पर मेघराज सिंह हमेशा से रहे हैं, लेकिन इन दिनों पश्चिमी राजस्थान में रैली और प्रदर्शन कर रहे हनुमान बेनीवाल के निशाने पर खास तौर पर मेघराज सिंह है. हनुमान बेनीवाल बजरी माफियाओं के बहाने मेघराज सिंह पर भी निशाना साधने से नहीं चूकते हैं, पिछले दिनों हनुमान बेनीवाल ने बजरी माफियाओं का विरोध करते हुए माफियाओं कहा था कि माफियाओं ने प्रदेश की नदियों का अस्तित्व बिगाड़ दिया है. उन्होंने मेघराज सिंह रॉयल पर सीधे तौर पर आरोप लगाए थे और कहा था कि बजरी माफिया बीजेपी और कांग्रेस को करोड़ों रुपए का चंदा देते हैं और अपनी समानांतर सरकार चला रहे हैं. 


मेघराज सिंह के पक्ष में उतरे धनंजय सिंह खींवसर


वहीं मेघराज सिंह के पक्ष में भाजपा नेता धनंजय सिंह खींवसर भी उतर आए हैं, उन्होंने इशारों ही इशारों में हनुमान बेनीवाल पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सामंत शब्द के नाम पर सालों से अपनी सियासी रोटियां सेकने वाले माननीय ने हनुमान'गढ़ जिनके नाम में ही गढ़ है. उस पुण्य धरा पर संसदीय गरिमा को तार-तार करते हुए पुनः गढ़, किले और क्षत्रिय समाज को बदनाम करने का कुत्सित कार्य कर अपने नियम स्तरीय राजनीति का प्रदर्शन किया है. धनंजय सिंह ने लंबा-चौड़ा पोस्ट करते हुए जमकर हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधा.


 



रविंद्र भाटी ने किया समर्थन


पिछले दिनों JNVU पूर्व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र भाटी ने भी मेघराज सिंह के पक्ष में बयान जारी करते हुए कहा था कि मेघराज सिंह रॉयल समाज के बड़े भामाशाह और बजरी लीज धारक है ऐसे महान व्यक्तियों के लिए अभद्र टिप्पणी करने वाले लोगों को राजनीति के लिए उल जलूल बयानबाजी से दूर रहना चाहिए.


 



सोशल मीडिया पर आर-पार


सोशल मीडिया पर भी लगातार लोग मेघराज सिंह के पक्ष में उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं. देवेंद्र सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर है कहा कि समाज के भामाशाह मेघराज सिंह रॉयल के स्वाभिमान की लड़ाई समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है और हम सब इसके प्रति नैतिक रूप से प्रतिबंध है.


 



वहीं राजपूत समाज की ओर से भी हनुमान बेनीवाल के बयान पर गहरा रोष व्यक्त किया गया. जयपुर में शौर्य फाउंडेशन की ओर से वैशाली सर्किल पर रैली निकालकर पुतला दहन किया गया. कुलदीप सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने मेघराज सिंह के पक्ष में कहा कि हमको मिटा सके यह जमाने में दम नहीं हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं.


 



कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर लगातार एक दूसरे के खिलाफ हो रही टिप्पणी और बयानबाजी से ध्रुवीकरण होता दिखाई दे रहा है.


यह भी पढ़ेंः 


Rajasthan Weather News: राजस्थान में इस तारीक से आएगा मानसून, 9 जिलों में बारिश का अलर्ट


बाड़मेर में हेड कांस्टेबल ने युवती को दुकान में किया बंद, शराब पिलाकर किया रेप