Rajasthan Politics : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुताबिक फीकबैक बैठकों में सभी विधायकों ने एक स्वर में कहा है कि आपने विकास कार्यों की सभी मांगों को पूरा किया है. इस मामले में किसी ने कोई शिकायत नहीं की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गहलोत बोले कि आम जनता में ये माहौल बन चुका है कि सरकार रिपीट होने जा रही है. सीएम बोले कि मैंने एक मीटिंग में कहा था. सरकार रिपीट होने जा रही है. मैंने इसका एक सर्वे करवाया है. बदलाव का एक सिलसिला चलता रहा है,  लेकिन वो इस बार नहीं होगा.  इस बार सरकार रिपीट होगी, ये इस बात का प्रतीक है कि प्रदेश में गुड गवर्नेंस है. 


गहलोत ने कहा कि खुद रंधावा जी ने कहा है कि राजस्थान में कई योजनाएं तो ऐसी हैं, जो देश में कहीं नहीं है. नवाचार लगातार हुए हैं. सीएम गहलोत बोले पूरे देश के मीडिया में राजस्थान की योजनाओं पर संपादकीय लिखे गए हैं.


चिरंजीवी योजना की चर्चा पूरे देश में हो रही है. ये इस बात का प्रतीक है कि हमने योजना सोच समझकर बनाई है. गहलोत बोले अब इंप्लीमेंटेशन की बात है, इसका मुझे संतोष है कि लोगों ने कहा कि अभी घोषणा नहीं हुई है और हमारे क्षेत्र में लागू भी हो रही है. 


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहा कि हमने राजस्थान के विकास को प्राथमिकता रखा है. हमने long-term के लिए मिशन 2030 बनाया है और चुनाव के लिए मिशन 156 बनाया है, इस बार हमारी कोशिश जनता का दिल जीतने की है. कि कैसे योजनाएं जनता तक पहुंचे. जिसके लिए महंगाई राहत शिविर शुरू हो रहा है.


सर्वे रिपोर्ट पर गहलोत ने कहा कि टिकट किसकी काटी जाएगी और किसकी नहीं,  ये पार्टी का अंदरूनी प्रोसेस होता है. इसको शेयर नहीं किया जाता.  रंधावा साहब की देखरेख में जो सर्वे करवाया गया है.  और जो सर्वे रिपोर्ट आएगी. वो हमने विधायकों से शेयर भी की है.


अब आगे हर महीने विधायकों से रिपोर्ट को साझा करने का प्रयास करेंगे, जिससे हर विधायक को पता लगे कि वो क्या कर रहा है और जो कमी लगती है. उसे सुधार सकें. गहलोत ने कहा कि  सब लोग जीत कर आए ये इस बात पर  डिपेंड करेगा कि जनता का मूड क्या है ? 


चांदी की टकसाल मामले पर गहलोत बोली कि लोकतंत्र में इस तरह की बातें तो आपके कामों के बीच में आ सकती हैं. अगर हम सच्चाई को लेकर आगे बढ़ेंगे, कानून को अपना काम करने देंगे , तो इनका असर कम हो जाएगा.