चुनाव से पहले बदले दिखेंगे राजस्थान के मंदिर, सरकारी मंदिरों पर फहरेगा हिंदू ध्वज
राजस्थान में चुनावी सरगर्मी जारी है. जिसका असर अब यहां मंदिरों पर भी दिखेगा. गहलोत सरकार की देवस्थान विभाग मंत्री शकुंतला रावत के अनुसार पूरे राजस्थान के सरकारी मंदिरों को रंग रोगन होगा और हर मंदिर पर भगवा पीली पताका फहराई जाएगी.
Jaipur News : अशोक गहलोत सरकार में देवस्थान मंत्री शुकंतला रावत ने पहली बार मंदिर में पीसी की और कहा कि गहलोत सरकार सेवा परमो धर्म के उद्देश्य से काम कर रही हैं. प्रदेश में कुल 593 सरकारी मंदिर हैं. जिनका अब रंग रोगन होगा.
साथ ही मंदिरों पर पीली पताका लगाई जाएगी. जिसपर ऊं लिखा होगा. ये पीला रंग गुरु को समर्पित है और ओम खुद में ही शक्ति का प्रतीक है. प्रदेश की सुख समृद्धि के कामना के लिए देवस्थान विभाग ये पहल कर रहा है.
जिसकी शुरुआत जयपुर परकोटे में बड़ी चौपड़ स्थित कल्कि मंदिर से हुई है. इस मौके पर कई मंदिरों के पुजारी, भक्त और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. मंत्री रावत ने ये भी कहा कि कांग्रेस सभी धर्मों के प्रति आस्था रखती है. जबकि हिंदुत्व की बात करने वाली बीजेपी देश में नफरत की राजनीति करती है.
आपको बता दें कि प्रदेश में देवस्थान विभाग के कुल 593 मंदिर हैं. इन मंदिरों के नए रंग रोगन के लिए प्रति मंदिर एक-एक लाख रूपये भी दिए गए हैं. सभी मंदिरों के रंग रोगन पर कुल 593 लाख रुपए खर्च किये जाएंगे.
साथ ही पुजारियों के मानदेय भी 3 हजार से बढाकर 5 हजार रुपए किये गये हैं. मंत्री रावत ने कहा कि सरकार ने मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए बजट में विशेष प्रावधान किये गये हैं. जयपुर के गोविन्द देवजी मंदिर को उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर विकसित होना है.