Jhunjhunu News: झुंझुनूं से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा अब शिव सेना में शामिल हो सकते है. जी, हां यह इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. माना जा रहा है राजेंद्र सिंह गुढ़ा अब बसपा और कांग्रेस के बाद नया ठिकाना शिव सेना में बना रहे है. इस चर्चा को हवा इसलिए मिली है कि नौ सितंबर को उनके बेटे शिवम गुढ़ा के जन्मदिन पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे आ रहे है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज झुंझुनूं के सूरजगढ़ में अपने समर्थकों से मिलने पहुंचे राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नौ सितंबर को गुड़ा गांव में उनके बेटे शिवम गुढ़ा के जन्मदिन पर सभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आ रहे है. साथ ही उन्होंने कहा कि नौ सितंबर के बाद एक—एक कर सीरियल से लाल डायरी के खुलासे करेंगे. राजेंद्र सिंह गुढ़ा के बयान के बाद अब सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि राजेंद्र सिंह गुढ़ा शिव सेना की टिकट पर इस बार चुनाव लड़ेंगे.



हालांकि उन्होंने अभी स्पष्ट रूप से इसका खुलासा नहीं किया है. वहीं दो दिन पहले ही उन्होंने नीमकाथाना में कहा था कि वह कांग्रेस में है. साथ ही अब एकनाथ शिंदे की चर्चा ने सियासी चर्चाओं को फिर से गरम कर दिया है.


ये भी पढ़िए-


अलर्ट! जल्दी से निपटा लें बैंक के काम, सितंबर के ये 16 दिन बैंक बंद


Rajasthan Weather Update: किसानों की होगी बल्ले-बल्ले, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट