Rajya Sabha Election 2024 : BJP ने राजस्थानी नेताओं पर जताया भरोसा, लेकिन कांग्रेस ने `बाहरी` पर क्यों खेला दांव
Rajya Sabha Election 2024: राजस्थान से राज्यसभा चुनाव 2024 (Rajya Sabha elections 2024) के लिए बीजेपी ने स्थानीय नेताओं पर भरोसा जताया है, लेकिन कांग्रेस ने लोकल लीडर की बजाय, सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi) को अपना प्रत्याशी क्यों चुना?
Rajya Sabha Election 2024 : कांग्रेस ने राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का नामांकन भरवाया है. बता दें, कि राजस्थान से लोकसभा सीट पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का इसी साल अप्रैल में कार्यकाल पूरा हो रहा है. जिसके बाद वो रिटायर हो रहे हैं.
अब राजस्थान से सोनिया गांधी ने अपना नामिनेशन भरा है. जिसके बाद से इस बात पर चर्चा तेज हो गई है, कि आखिर, कांग्रेस राजस्थान से राज्यसभा के लिए स्थानीय नेताओं पर विश्वास क्यों नहीं दिखाती. वो लोकल नेताओं की बजाय, राजस्थान से बाहर के लीडर्स को क्यों मौका दे रही है.
कई बार हुआ मंथन
कांग्रेस में राजस्थान से राज्यसभा के लिए कई बार स्थानीय नेताओं को लेकर चर्चा हुई, लेकिन उनको लेकर कभी आपस में सहमति नहीं बन सकी. बताया जा रहा है, कि इस बार भी राजस्थान के कई नेताओं के नाम पर गहरा मंथन हुआ, लेकिन उन पर सहमति नहीं बन सकी, जिसके बाद सोनिया गांधी का नामांकन दाखिल कराया गया.
राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर किया
बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ भरतीय जनता पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया के नामांकन के बाद कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, कि इस बात की पूरी संभावना है कि निर्विरोध निर्वाचन हो जाएगा. बीजेपी ने सरप्लस वोट होते हुए भी सिर्फ दो ही उम्मीदवार उतारे हैं. सत्ता के दम पर हॉर्स ट्रेडिंग करना कांग्रेस की फितरत रही है. भाजपा ने ऐसा कभी नहीं किया. कांग्रेस राजस्थान में राज्यसभा के लिए आयातित उम्मीदवार लेकर आई है, जिनको राजस्थान के भूगोल के बारे में जानकारी ही नहीं है. राजस्थान से बाहरी नेताओं का कोई योगदान नहीं रहा है. राजस्थान से गए वेणुगोपाल से लेकर तमाम कांग्रेसी नेता ने राज्यसभा में कुछ नहीं बोला, जबकि भाजपा के राज्यसभा सांसदों ने हमेशा राजस्थान की पैरवी की है.
सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता को लिखा पत्र
सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता को पत्र में लिखा "मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है. वह रायबरेली आकर आप लोगों में मिलकर पूरा होता है.यह नेह -नाता बहुत पुराना है और अपनी ससुराल से मुझे सौभाग्य की तरह मिला है. रायबरेली के साथ हमारे परिवार के रिश्तों की जड़ें बहुत गहरी हैं.