मोदी सरकार के 9 साल में 10 करोड़ से 105 करोड़ तक पहुंचा लाभार्थियों का आंकड़ा- राज्यवर्धन सिंह राठौड़
Rajyavardhan singh rathore : अजमेर के पुष्कर में पीएम मोदी की जनसभा हुई. मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल पूरे होने पर राजस्थान की धरती से हुए चुनावी शंखनाद में रैली को संबोधित करते हुए जयपुर ग्रामीण सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा तो वहीं मोदी सरकार की योजनाएं भी गिनाई.
PM Modi Ajmer Rally : राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अजमेर के पुष्कर में हुई पीएम मोदी की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में आज गहलोत सरकार की जगह गहलूट सरकार हो गई है. राठौड़ ने कहा कि मोदी सरकार आज 9 साल पूरे करने जा रही है. 2014 से पहले सरकारी योजनाओं के पैसे गरीबों को मिलने की बजाय चोरी होते थे. आज की तारीख में 300 से ज्यादा योजनाओं के 29 लाख करोड़ रुपए सीधे लोगों के खातों में जा रहे है.
"10 करोड़ से 105 करोड़ का सफर"
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे. उस समय देश में केवल 10 करोड़ लोग ऐसे थे जिनको सरकारी योजनाओं का फायदा मिल रहा था. लेकिन आज 9 साल में ये आंकड़ा 105 करोड़ लोगों का हो गया है. अब 105 करोड़ लोगों तक सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे उनके बैंक खातों में पहुंच रहा है.
राजस्थान में कई मालपुरा बने है- राठौड़
राठौड़ ने कहा कि मुझे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने टोंक के मालपुरा भेजा था. प्रदेश सरकार की तुष्टीकरण की नीति ने राज्य में कई मालपुरा बना रखे है. जयपुर के हवामहल में ऐसे लोग कब्जा कर रहे है. करौली और जयपुर में पलायन की स्थिति बन रही है. ऐसे में सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलने वाली बीजेपी के साथ आप लोगों को जुड़ना होगा ताकि राजस्थान में राम राज्य आ सके.
ये सीनियर नेता रहे मौजूद
आपको बता दें कि राजस्थान के अजमेर में धार्मिक नगरी पुष्कर में पीएम मोदी की जनसभा हुई. इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, राष्ट्रीय सचिव अल्का गुर्जर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, राजसमंद सांसद दीया कुमारी, टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, सीआर चौधरी, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, पूर्व मंत्री अनिता भदेल समेत कई नेता और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-