Sikar News : पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरो सिंह शेखावत की जन्म शताब्दी समारोह के तहत आज स्वर्गीय भैरो सिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर उनके पैतक गांव खाचरियावास गांव में श्रद्वाजंलि समारोह आयोजित किया गया समारोह में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सांसद सुमेधानंद सरस्वती सहित भाजपा के दिग्गज नेता व हजारों लोग मौजूद रहे और बाबोसा को श्रद्वाजंलि अर्पित की इस मौके पर वक्ताओं ने बाबोसा के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आहवान किया.


गडकरी ने बताया गुरु


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर नितिन गडकरी ने कहा कि वे इस बार चुनाव में होर्डिंग बैनर पोस्टर नहीं लगाउंगा और ना ही किसी को चाय पिलाउंगा उन्होंने स्वर्गीय भैरो सिंह शेखावत के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने सेवा नीति को ही राजनीति माना इसलिए वे तीन बार मुख्यमंत्री बने और उपराष्ट्रपति पद तक पहुंचे उन्होने गरीब को गणेश मानकर अंतोदय याोजना शुरू की जिसका आमजन को लाभ मिला उनहोने बताया कि भैरो सिंह जी ने सभी को राजनीति का क ख और ग सिखाई और जिस तरह की राजनीति उन्होंने की वह आज सभी के लिए प्रेरणादायी है और सभी को प्रेरण लेनी चाहिए उन्होंने सभी से जल बचाने का भी आहवान किया.


वसुंधरा ने किया शेखावत सरकार गिराने के किस्से का जिक्र


समारोह में वक्ताओं ने स्वर्गीय भैरेा सिंह शेखावत के जीवन से प्रेरणा लेने का आहवान किया पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि आज वे राजनीति में इस मुकाम पर बाबोसा की बदौलत ही पहुंची हूं. उन्होने कहा कि बाबोसा की राजनीति विषम परिस्थितियों में की गई थी और उन परिस्थितियों में राजनीतिक कर वे इस मुकाम पर पहुंचे और सभी के लिए प्रेरणादायी है और विपरित स्थितियों में राजनीति करने पर सीखने का मिलता है. साथ ही अपने पराए का भी अहसास हो जाता है उन्होने बाबोसा के कार्यकाल के दौरान सरकार गिराने के वाकये का हवाला दिया और कहा कि उन्होंने अपने नीतियों से कभी भी किसी से समझौता नहीं किया उन्होंने सती प्रथा का भी विरोध किया तो जागीरदारी प्रथा का भी विरोध किया उन्होंने सभी से मिलकर आने वाले चुनावों में भाजपा को जीताने का आहवान किया.


समाराह में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड सांसद सुमेधानंद सरस्वती सहित कई वक्ताओं ने स्वर्गीय भैरो सिंह शेखावत के कार्य शैली के बारे में बतायाऔर राजनीति में नैतिकता को बनाए रखने सिद्वांतवादी राजनीति की मिशाल कायम की सभी ने बाबोसा के जीवन से प्रेरणा लेने का आहवान किया.


केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे मंत्री गजेन्द्र सिंह व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित सभी ने स्वर्गीय भैरो सिंह शेखावत की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजंलि अर्पित की इससे पूर्व गडकरी व राजे स्वर्गीय भैरो सिंह के पैतक निवास पर भी गए और उनके परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और श्रद्वा सुमन अर्पित किए समारोह में भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड, पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा, पूर्व मंत्री बंशीधर बाजिया, सांसद रामचरण बोहरा, सांसद रंजीता कोली, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, भाजपा प्रदेश महामंत्री चन्द्र शैखर, भजन लाल प्रदेश मंत्री, श्रवण सिंह बगडी मधु कुमावत, सांसद दिया कुमारी सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे कार्यक्रम में साधु संतों ने भी भजनों की प्रस्तुतियां दी.


यह भी पढ़ेंः 


चुनावी साल में अशोक गहलोत सरकार राजस्थान के किसानों को देगी फ्री बीज


 पायलट ने कहा मौसम "बदल" रहा है, "बदले" का मौसम "बदलता" है भला ?