Accident on Pratapgarh-Nimbahera NH: राजस्थान के छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र के गोमाना गांव के पास नेशनल हाईवे पर आज एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दंपति को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 56 पर जाम लगा दिया और जमकर प्रदर्शन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गायों के परिजनों ने बताया कि दंपति सुबह अपने खेत पर गए थे और वहां से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए. मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को गंभीर हालत में समुदाय का स्थान पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया. इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रतापगढ़-निम्बाहेड़ा एनएच-56 पर पत्थर और पेड़ की शाखाओं को रख कर मार्ग को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया.


ये भी पढ़ें- Rajasthan: दौसा में बच्चे को स्कूल में ही बंद करके घर चले गए टीचर, परिजनों को इस हाल में मिला...


इस दौरान दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई. ग्रामीणों की मांग थी कि आबादी क्षेत्र में तेज गति से गुजरते वाहनों के कारण आयोडीन हद से होते रहते हैं. ऐसे में यहां ब्रेकर बनाया जाए जिससे वाहनों की गति पर लगाम लग सके और हादसे नहीं हो. जाम की सूचना के बाद डीएसपी आशीष कुमार, एसआई गोपाल सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश कर ब्रेकर बनवाने का आश्वासन दिया. एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.