Pratapgarh news : राजस्थान में  आगामी विधानसभा चुनाव और आने वाले त्योहारों के मध्य नजर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. इसी को लेकर आज शहर सहित जिले भर में पुलिस के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ इंदजीत यादव व जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने व्यापारियों और आम जनता को सुरक्षा व शांति का भरोसा दिया.चुनाव में प्रसासन की जिम्मेदारी है कैसे चुनाव को भय मुक्त और शांति पूर्वक कराया जाये ,बिना किसी दंगे के चुनाव को निपटाया जाये 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ इंद्रजीत यादव ने बताया की शांति पूर्वक व निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर शहर के मुख्य गलियों व बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला गया.
SP अमित कुमार ने कहा कि आज पुलिस और प्रशासन ने सामूहिक रूप से जिला प्रतापगढ़ के कस्बे व उपखंड में फ्लैग मार्च निकाला गया है. फ्लैग मार्च में जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला पुलिस अधीक्षक सहित जिले के कई अधिकारी शामिल रहे.


फ्लैग मार्च शहर के इंदिरा कॉलोनी पुलिस चौकी से होते हुए झंडा गली, सदर बाजार होते हुए शहर के मुख्य गांधी चौराहे स्थित सूरजपोल चौकी पर पहुंची. जहां जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पुलिस कर्मियों को आगामी विधानसभा चुनाव व त्योहारों को लेकर दिशा निर्देश दिए.एसपी ने पुलिस कर्मियों को कहा कि आगामी चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता की पालन व सोशल मीडिया पर निगरानी के साथ कानून व्यवस्था बेहतर बनाने को लेकर निदेश दिए