Congress MLA Ramlal Meena video : प्रतापगढ़ शहर में आज प्रतापगढ़ विधानसभा से कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन प्रस्तुत किया. नामांकन के बाद शहर में अपना दम खम दिखाने को लेकर वाहन रैली निकाली गई.


विधायक रामलाल मीणा की रैली में उमड़ा जनसैलाब


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रैली के बाद शहर के सुखाड़िया स्टेडियम में आमसभा भी आयोजित हुई. हालांकि रैली के दौरान ही सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसे देख विधायक रामलाल मीणा की रैली में आई भीड़ को लेकर सवालिया निशान खड़े हो गए. सोशल मीडिया पर प्रतापगढ़ जिले के खेरोट में कांग्रेस के झंडे लगे वाहन रैली में लोगों को पैसे बाटते हुए का वीडियो वायरल हो गया.



धन्यवाद प्रतापगढ़ विधानसभा

आपका प्यार,विश्वास और आशीर्वाद ही मेरी ताक़त है।

आज नामांकन रैली के दौरान आप सभी क्षेत्रवासियों द्वारा दिए गए अपार स्नेह और समर्थन के लिए मैं आप सभी को दिल से धन्यवाद देता हूं। आप और हम मिलकर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगे और जीतेंगे।@ashokgehlot51 pic.twitter.com/ABQI1MHEdY


— Ramlal Meena (@RamlalMeenaINC) November 6, 2023


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से ही यह सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या अब विधायक रामलाल मीणा का वजूद खत्म हो गया है. जिन्हें अपनी रैली में पैसे देकर लोगों को बुलाकर भीड़ दिखानी पड़ रही हैं. हालांकि रैली में अन्य राज्यों के वाहनों की संख्या ज्यादा दिखी. रैली में आए लोगों से बात करने पर पता चला कि वह प्रतापगढ़ विधानसभा से नहीं होकर अन्य विधानसभा के वोटर हैं.


विधायक रामलाल मीणा के नामांकन में भारी भीड़


हालांकि इस बात को लेकर भी लोगों ने कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल वायरल की गई. रैली में आए लोगों ने यह भी बताया की वाहनों में कई पेट्रोल पंप पर कांग्रेस के झंडे लगे वाहनों में 200 रुपए का पेट्रोल डाला गया है. हांलकि ज़ी न्यूज़ इस वीडियो में पैसे बाटने वाली बात व अन्य सोशल मीडिया पर चल रही बातों की पुष्टि नहीं करता है.


Reporter- Hitesh Upadhyay