प्रतापगढ़: 4 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ हथूनिया थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तस्कर को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 1 दिन के रिमांड पर सौंपा गया है. रिमांड अवधि के दौरान पुलिस आरोपी तस्कर से यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि वह यह ब्राउन शुगर कहां से लाया था और किस को सप्लाई करने के लिए जा रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले के जांच अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि हथूनिया थाना अधिकारी मधु कंवर के निर्देशन में रविवार को पुलिस टीम गश्त करते हुए थाना क्षेत्र के गोरधनपुरा तिराहे पर पहुंची थी तभी गोरधनपुर गांव की ओर से एक व्यक्ति मेन रोड की तरफ आता हुआ दिखाई दिया.


यह भी पढ़ें: 'मुट्ठी भर बाजरे के लिए खो दी दिल्ली की बादशाहत', दिव्या मदेरणा ने अशोक गहलोत के लिए कही लोगों को शेरशाह सूरी की आई याद


8 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद


सामने पुलिस जाब्ते को देखकर उसने भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया था. पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम पारसोला निवासी आजाद मोहम्मद बताया. उसके कब्जे से 8 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई थी जिसकी कीमत 4 लाख रुपए है. एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किए गए इस आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है.