Pratapgarh : राजस्थान के प्रतापगढ़ के हरियाली अमावस्या पर कांठल के प्राकृतिक स्थल चहक उठे. मौसम खुलने के साथ ही यहां सुबह से ही लोगों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया. जो शाम तक चलता रहा. जिले के गौतमेश्वर और कामाता में काफी संख्या में लोग पहुंचे और प्रकृति का लुत्फा उठाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम सुहाना होते ही प्रतापगढ़ के अरावली की उपत्यकाओं में भी शिव मंदिरों में काफी भीड़ रही. इसके साथ ही घरों और बाजारों में मालपुओं की महक दिनभर उठती रही. घरों में विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाया गया. गौतमेश्वर महादेव स्थल पर हरियाली अमावस्या को काफी भीड़ रही. ऐसे में यहां दिनभर लोगों की रेलमपेल लगी रही. 



गौतमेश्वर में सुबह से ही दर्शनार्थियों का आना शुरू हो गया. जो देर शाम तक चलता रहा. अमावस्या पर दर्शनार्थियों ने दर्शन के साथ ही प्राकृतिक छटाओं, गौतमेश्वर महादेव में बहने वाले झरने का भी लुत्फ उठाया. यहां लगे सावन के झूलों का भी आनंद लिया. गौतमेश्वर में दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ रही. इसी प्रकार अरनोद के रामकुंड, गौरेश्वर महादेव, शौली हनुमान, कमलेश्वर महादेव में भी काफी भीड़ रही.


रिपोर्टर- विवेक उपाध्याय


प्रतापगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें