Pratapgarh news: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में आज अपने ही खेत पर कृषि कार्य कर रहे किसान की सर्पदंश से मौत हो गई. किसान अकेला ही अपने खेत पर फसलों को पिलाई का कार्य कर रहा था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया है. मामले में जांच जारी है. घंटाली थाने के जांच अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि पैंथोल गांव का रहने वाला डेलिया मीणा सुबह अपने खेत पर फसलों को पानी पिलाने के लिए गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े- झोटवाड़ा में राज्यवर्धन राठौड़ का खेल बिगाड़ेंगे राजपाल शेखावत! ये है नए सियासी समीकरण


परिजनों ने बताया कि काफी समय बाद वह नहीं लौटा तो परिजन खेत पर पहुंचे. जहां पर डेलिया अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था और उसके पांव के पंजे पर सांप के काटने के निशान थे. इस पर परिजन तुरंत उसे लेकर घंटाली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पर हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. यहां उपचार के दौरान डेलिया की मौत हो गई. 


यह भी पढ़े- Lal Diary को लेकर फिर से बोल राजेंद्र गुढ़ा, ईडी को सौंपेंगे लाल डायरी!


फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया है. मृतक के पुत्र गौतम की ओर से दर्ज करवाए गए प्रकरण पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.


यह भी पढ़े-  आज इन 6 राशियों पर टेढ़ी रहेगी शनिदेव की नजर, बिगड़ सकते बनते काम, पढ़ें अपना राशिफल