सांसद किरोड़ीलाल मीणा को मिली धमकी का मामला, कांग्रेस विधायक ने कही ये बड़ी बात
विधायक रामलाल मीणा डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को अपना राजनीतिक गुरु भी मानते हैं.
Pratapgarh: राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने आरोपियों को कड़ी चेतावनी देते हुए किरोड़ी लाल मीणा की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की. विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि डॉ किरोड़ी लाल मीणा आदिवासियों की धरोहर हैं और गरीबों के दिल में बसते हैं.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी बात की है और धमकी देने वाले यदि राजस्थान के हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पूरा भरोसा है. जिस प्रकार से उदयपुर हत्याकांड में मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई की उसी प्रकार इस मामले में भी वह त्वरित कार्रवाई करेंगे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि आरोपी राजस्थान के बाहर के हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉक्टर मीणा की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करें. उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी भले ही अलग है लेकिन किरोड़ी लाल मीणा सभी के नेता हैं वह समाज के सभी वर्गों के लिए तत्पर रहते हैं. ऐसे में और भी कई विधायक हैं जो उनके समर्थन में तत्पर हैं. डॉक्टर मीणा समाज के नेता हैं. ऐसे में पार्टी इसमें आड़े नहीं आती है. गौरतलब है कि विधायक रामलाल मीणा डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को अपना राजनीतिक गुरु भी मानते हैं.
Reporter-Vivek Upadhyaya
ये भी पढ़ें- LDC Recruitment: 9 साल में तीन सरकारें बदली, पर 10 हजार बेरोजगारों को नहीं मिली नौकरी
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें