Pratapgarh: राजस्थान के प्रतापगढ़ के धमोतर थाना क्षेत्र के ऊंटा खेड़ा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई. महिला खेत पर कृषि कार्य कर रही थी. पुलिस ने आज महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जांच अधिकारी कमलेश शर्मा ने बताया कि ऊंटा खेड़ा निवासी भगली पति जगदीश अपने खेत पर कृषि कार्य कर रही थी. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गई. इस दौरान आसपास कार्य कर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. 


महिला के झुलसने की सूचना मिलने पर पुलिस जाब्ता तुरंत मौके पर पहुंचा और महिला को एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


मृतका के पति जगदीश ने इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दी. पुलिस ने आज मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी है. 


Reporter- Vivek Upadhyay


यह भी पढ़ेंः मंत्री खाचरियावास ने भाजपा पर साधा निशाना, नेताओं ने उदयपुर को बनाया पिकनिक स्पॉट
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें