प्रतापगढ़ में छात्र कबड्डी प्रतियोगिता में स्थानीय दर्शकों ने बाहरी टीम के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल
राजस्थान (Rajasthan) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता (Inter College Kabaddi Competition) में सिद्धेश्वर कॉलेज धरियावद में शुरु हुई थी. लेकिन इस दौरान उपजे विवाद के चलते सभी कॉलेजों की टीम बिना खेले लौट गयी.
Pratapgarh News : राजस्थान के प्रतापगढ़ के धरियावाद में गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय की ओर से धरियावद के सिद्धेश्वर कॉलेज में अंतर महाविद्यालयी छात्र कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मुकाबले के दौरान रेडर को आउट करने को लेकर विवाद हो गया.
जीजीटीयू और सिद्धेश्वर कॉलेज धरियावद के बीच चल रहे मैच में पहले दोनों टीम के खिलाड़ियों में गलत तरीके से आउट करने को लेकर बहसबाजी हुई. इसके बाद स्थानीय दर्शक अपनी टीम के समर्थन में आ गए और जीजीटीयू की टीम के खिलाड़ियों से मारपीट की. इस पर मैदान में हंगामा मच गया.
इसके बाद निर्णायकों ने समझाइश के प्रयास किए, लेकिन बात नहीं बनी तो दोनों टीमों को बाहर कर शेष मैच आयोजित करा विजेता की घोषणा की. इधर, मैच के दौरान उपजे हालात से बांसवाड़ा जिले में संचालित सभी कॉलेज की टीम लीग मुकाबले जीतने के बाद आगे नहीं खेलीं और सुरक्षा कारणों से बांसवाड़ा लौट गई.
दरअसल, विवि की ओर से अंतर महाविद्यालयी खेलकूद का आयोजन बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों में संचालित अलग-अलग कॉलेजों में किया जा रहा है. इसके तहत छात्र कबड्डी वर्ग के मुकाबले 10 नवंबर से सिद्धेश्वर कॉलेज धरियावद में शुरू हुए थे.
ये है पूरा मामला
पहले दिन लीग मैच के बाद दूसरे और अंतिम दिन को मुकाबले चल रहे थे. इस दौरान विवाद हुआ. बांसवाड़ा की जीजीटीयू टीम के खिलाड़ियों का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई. दर्शकों ने उन्हें डराया और धरियावद से बाहर निकलने नहीं देने की धमकी दी. मैदान में सिर्फ तीन पुलिसकर्मी थे वह भी कुछ नहीं कर सके. मारपीट का विरोध किया तो दोनों टीम को ही बाहर कर दिया गया.
धरियावाद कॉलेज की टीम का कहना है कि रेडर को गलत तरीके से पकड़ने के बाद जीजीटीयू की टीम के खिलाड़ियों ने उसका गला दबा दिया. इससे खिलाड़ी घबरा गया. इसका विरोध करने के लिए टीम के खिलाड़ी रैफरी के पास पहुंचे थे. जिस पर जीजीटीयू के खिलाड़ियों ने गलत तरीके से प्रस्तुत किया.
घटनाक्रम के पर्याप्त वीडियो हैं. जो विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स बोर्ड को सौंपे जाएंगे. कबड्डी के मुकाबले के दौरान खिलाड़ी को आउट करने को लेकर दोनों टीमों ने विवाद किया. धरियावद के सिद्धेश्वर कॉलेज पर फर्जी खिलाड़ी को लेकर आने की आशंका थी. इस पर हमने विरोध किया. 30 मिनट बाद फिर से खेल शुरू हुआ. 2:30 मिनट शेष थे. हम 13-9 से मुकाबले में लीड कर रहे थे. विपक्षी टीम को रेडर आया तो हमारे चार खिलाड़ियों ने मिलकर उसे पकड़ लिया. सिद्धेश्वर कॉलेज में यदि इस तरह की लापरवाही हुई है और कॉलेज प्रशासन पर आरोप लग रहे है तो कही ना कही कॉलेज का भी इस मारपीट में शामिल होना सामने आ रहा है.
रिपोर्टर- विवेक उपाध्याय
जोधपुर के लूणी में आज से तीन ट्रेनों का ठहराव, इलाके के लोगों में खुशी की लहर